मार्किट जानें से पहले जान लीजिये लखनऊ में आज सब्जियों के दाम
by
लखनऊ : सब्जियों की महंगाई के बोझ तले रसोईघर से सीजन की सब्जियां कहीं कम तो कहीं गायब हैं. महंगाई से आम जनता में नाराज़गी है. लोग़ जिन चीजों का सीजन में भरपूर इस्तेमाल करते थे, आज उन चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. सब्जियों के दामों में आए उछाल के कारण जनता परेशान है. सब्जियों की महंगाई का असर आम जनता की जेब पर भी पढ़ रहा है. जानिए आज लखनऊ में सब्जियों की क्या कीमत है.