प्रतियोगिता के पूर्व खिलाड़ियों को मतदान की दिलाई गई शपथ

 खिलाड़ियों को शपथ दिलाते जिला खेल अधिकारी

भास्कर ब्यूरोअम्बेडकरनगर । 03 मार्च को होने वाले मतदान दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला खेल कार्यालय द्वारा हॉकी की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के पूर्व खिलाड़ियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। प्रतियोगिता में 6 टीमों ने  प्रतिभाग किया ।

पहला मैच सुपर क्लब और स्टेडियम A टीम के बीच हुआ जिसमें स्टेडियम A ने 5 – 0 से जीत हासिल की। पहला  सेमीफाइनल  मैच हिन्द क्लब और स्टेडियम B में हुआ जिसमें स्टेडियम B 7-0 से जीत गई।दूसरा सेमीफाइनल मैच स्टेडियम A और स्पोर्टिंग क्लब के बीच हुआ जिसको स्टेडियम A ने 2 _ 0 से जीता । फाइनल मुकाबला स्टेडियम A और स्टेडियम B के बीच खेला गया जिसमें  स्टेडियम B की टीम ने स्टेडियम A की टीम  को 1 के मुकाबले 4 गोल से कांटे की टक्कर में एक्स्ट्रा टाइम तक चले मुकाबले में पराजित कर  विजेता ट्रॉफी जीत ली।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट