भोपाल. मध्यप्रदेश में पिछले दिनों सत्ता में परिवर्तन के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ये कहकर राजनीति गलियारों में हलचल मचा दी है कि लम्बी दौड़ या ऊँची छलांग से पहले दो क़दम पीछे हटना पड़ता है। चौहान ने ट्वीट कर कहा कि हर एक लम्बी दौड़ या फिर ऊँची छलाँग से पहले दो क़दम पीछे हटना पड़ता है। इसके पहले कल चौहान ने अपने निवास स्थल पर अपने निर्वाचन क्षेत्र बुधनी के सैकड़ों लोगों से मुलाकात की थी। इस कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चौहान बुधनी के लोगों से ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्हें चिंता करने की कोई जरुरत नहीं क्योंकि मध्यप्रदेश में ‘टाइगर’ अभी जिंदा है।
उनके इस बयान के भी कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि उन्हें मुख्यमंत्री निवास लौटने में पांच साल भी नहीं लगें। चौहान प्रदेश में पिछले 13 साल से मुख्यमंत्री थे। हाल ही में कांग्रेस की प्रदेश में सत्ता में वापसी के बाद कमलनाथ ने नए मुख्यमंत्री का पद संभाला है।
लगता है बॉलिवुड के भाई जान सलमान खान की मूवी ‘टाइगर जिंदा है’ के डायलॉग केवल पब्लिक को ही नहीं शिवराज सिंह चौहान को भी भाते हैं। बुधवार को शिवराज सिंह चौहान ने इसे साबित किया और एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं क्यों, ‘टाइगर अभी जिंदा है।’
अपनी बुधनी विधानसभा के लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए एमपी के पूर्व सीएम चौहान ने कहा, ‘इस बात की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है कि उनका क्या होगा। मैं अब भी यहीं हूं।’ अपनी रोचक टिप्पणियों के लिए मशहूर शिवराज इससे पहले भी राजनीतिक विरोधियों पर वन लाइनर्स या कविता की पंक्तियों से से निशाना साधते रहे हैँ।
एक इसी तरह के वाकये में एमपी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान शिवराज ने राहुल गांधी पर भी एक निशाना साधा था। तब शिवराज ने राहुल गांधी के लिए कहा था कि, ‘तुम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाओगे।’ बता दें कि हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने एमपी में बीजेपी के 15 साल के शासन को खत्म करने में सफलता पाई है।