मिर्जापुर में रामनवमी शोभायात्रा से पहले रामभक्तों ने निकाली मोटरसाइकिल जन जागरण यात्रा

मिर्जापुर। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव 6 अप्रैल के पूर्व नगर में मोटर साइकिल जन जागरण यात्रा निकाली गई। भारी संख्या में युवा वर्ग धर्मध्वजा लेकर यात्रा में जयकारा लगाते हुए शामिल हुए। नगर के विभिन्न मार्गो पर भ्रमण कर लोगों को प्रदेश की टाप टेन राम नवमी शोभा यात्रा में शामिल होने का निमन्त्रण दिया गया। शोभा यात्रा का नेतृत्व प्रभारी प्रांजल सिंह एवं प्रभारी प्रांशु साहू ने टीम के साथ किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस महकमा भी बाइक रैली के दौरान मुस्तैद रहा।

स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर से श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति की बाइक रैली आरम्भ हुई। मार्ग में धर्म ध्वजा फहराते युवाओं का जत्था नगर को राम मय बना रहा था। यात्रा मार्ग पर पुष्प वर्षा कर राम भक्तों का जगह जगह स्वागत किया गया। यात्रा मार्ग पर शर्बत एवं जल पान की व्यवस्था किया गया था। डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों के साथ ही जयकारे से यात्रा मार्ग राम नाम के मंत्र से गूंज रहा था। यात्रा विभिन्न मार्गो पर भ्रमण कर संगमोहाल मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुई ।

यात्रा में शामिल युवाओं के जयघोष और जय श्रीराम के नारे से नगर भक्ति के रंग में रंग गया था। ललाट पर तिलक, हाथ में धर्म ध्वजा और जय श्रीराम के गूंज रहे नारे से नगर की आबोहवा ही बदल गई। जगह जगह श्रीराम नवमी पर निकलने वाली विशाल शोभा यात्रा की स्वागत के लिए स्वागत द्वार बनाने का क्रम जारी है।

रेलवे स्टेशन परिसर से आरम्भ हुई जन जागरण यात्रा संगमोहाल, कटरा कोतवाली, कच्ची सड़क, रतनगंज, तेलियागंज, डंकीनगंज चौराहा, पक्की सराय, घंटाघर, बसनहीं बाजार, धुन्धी कटरा, गुड़हट्टी चौराहा, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, गणेशगंज, मुसफ्फरगंज, इमामबाड़ा, टेढ़ी नीम, त्रिमोहानी, तिवरानी टोला, संकटमोचन, रमई पट्टी, पुलिस लाइन, पांडेयपुर चौराहा, सीधा रोडवेज चौराहा, स्टेशन रोड, संगमोहाल हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हुई।

मोटर साइकिल जनजागरण शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष विद्या भूषण दुबे, विभाग मंत्री रामचंद्र शुक्ल, सर्व व्यवस्था प्रमुख महेश तिवारी, अध्यक्ष राज माहेश्वरी, संयोजक रवि शंकर साहू, प्रभारी मनोज दमकल, श्रेयांश सिंह, विशाल दुबे, शिवम साहू, श्रेयश पाण्डेय, विकास अग्रवाल, अंकुर श्रीवास्तव, बृजेश गुप्ता, कृष्णकांत पटेल, राहुल तिवारी, राजेश सिन्हा, प्रवीण मौर्या, प्रवीण दुबे, प्रांजल सिंह, पवन उमर, विजय साहू, गोपाल केशरवानी आदि हजारों की संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन