यूपी के सातवें चरण के चुनाव से पूर्व भाजपा सांसद के बेटे ने आज़मगढ़ में ज्वाइन की सपा

यूपी में सातवें चरण के चुनाव से ठीक पहले भाजपा को एक और झटका लगा है। भाजपा सांसद रीता बहुगणा जोशी के बेटे मयंक ने शनिवार को सपा का दामन थाम लिया। आजमगढ़ में मंच से ही अखिलेश ने इसकी घोषणा करते हुए मंयक को मंच पर बुलाया। अखिलेश ने कहा कि रीता बहुगणा जोशी के बेटे मयंक भी अब हमारे साथ आ गए हैं। ये हमारे बहुत बड़े नेता बहुगुणा जी के परिवार से हैं। मैं इनका भी धन्यवाद और बधाई देता हूं।

लखनऊ में वोटिंग से एक दिन पहले की थी मुलाकात
इससे पहले 23 फरवरी को लखनऊ में वोटिंग से ठीक पहले 22 फरवरी को मयंक ने अखिलेश से मुलाकात की थी। इसकी फोटो अखिलेश ने सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। हालांकि, तब मयंक ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया था। तभी से ही मयंक के सपा में जाने के कयास लगाए जा रहे थे। बता दें कि रीता बहुगुणा अपने बेटे मयंक के लिए लखनऊ की कैंट सीट से भाजपा से टिकट मांग रही थी। उन्होंने इसके लिए खुद सांसद पद से इस्तीफा देने की भी बात कही थी। लेकिन भाजपा ने उनको टिकट नहीं दिया था।

आजमगढ़ में अखिलेश बोले- गर्मी निकालने वालों की भाप निकाल दी
आजमगढ़ के अतरौलिया में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गर्मी निकालने वालों की छह चरणों में जनता ने भाप निकाल दी। 7वें चरण में सात समंदर पार भेजेगी। जहां इनके मित्र गए है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमें परिवारवादी कहते हैं। हम और आप सब परिवार वाले हैं। हम लोग जब कभी घर लौटते हैं तो कुछ न कुछ सामान लेकर आते हैं।

योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हम अपने बाबा मुख्यमंत्री से कहना चाहते हैं कि जब आप 11 मार्च को गोरखपुर वापस जाओ तो अपने गुल्लू के लिए बिस्किट जरूर ले जाना। भाजपा के जितने बड़े नेता उतने बड़े झूठे हैं, जितने छोटे नेता हैं वो उतने छोटे झूठे हैं। आजमगढ़ में हर बार धुआंधार वोट पड़ता है और इस बार आजमगढ़ की जनता ऐसा वोट करें कि धुआं उड़ाने वाले धुआं-धुआं हो जाएं।

कालभैरव से लिया जीत का आशीर्वाद
आजमगढ़ जाने से पहले अखिलेश ने काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव और महामृत्युंजय महादेव से पूर्वांचल विक्ट्री का आशीर्वाद मांगा। बाबा कालभैरव मंदिर में दर्शन के बाद अखिलेश महामृत्युंजय महादेव मंदिर भी गए और स्वंयभू शिवलिंग पर मत्था टेका। इस मंदिर के महंत कामेश्वर उर्फ किशन दीक्षित शहर दक्षिणी विधानसभा से सपा के प्रत्याशी हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर इसी सीट में आता है।
अखिलेश जब दर्शन करने आए तो मंदिर परिसर की सकरी गलियों में भक्तों के साथ ही सपा कार्यकर्ताओं का बड़ा हुजूम उमड़ा।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

74 + = 76
Powered by MathCaptcha