सीतापुर में शिव रात्रि पर्व से पूर्व झांकियों के साथ निकली कलश यात्रा

सीतापुर। ब्रह्मा कुमारीज द्वारा अवगत कराया गया है कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष में एक प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस आयोजन में परमात्मा पिता शिव का यथार्थ परिचय एवं विश्व प्रसिद्ध राजयोग होने वाले लाभों से जन सामान्य को अवगत कराया गया। परमपिता परमात्मा शिव से सच्ची प्रीत करके कैसे मनुष्य जीवन में शांति, पवित्रता एवं सुख कैसे प्राप्त किया जाता है। बताया गया इस प्रोग्राम मैं भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं द्वारा कलश अपने सर पर रख कर श्रद्धा भक्ति के साथ कलश यात्रा निकाली गई। साथ ही साथ पूरे रास्ते भर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे स्थानीय सेवा केंद्र प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित भव्य कलश यात्रा जिसमें लक्ष्मी नारायण की झांकी एवं राधा कृष्ण की झांकी शिव शंकर में अंतर दिखाया गया। झांकी शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हैं।

राजस्थानी होटल ट्रांसपोर्ट चौराहा घंटाघर मेन मार्केट होते हुए लालबाग चौराहा महिला हॉस्पिटल चौराहा गुजरते हुए। जिसमें भारी मात्रा में भाई बहन शामिल थे। जिनके हाथों में शिव भगवान के झंडे भी लहराते हुए दिखे। ब्रह्माकुमारी आश्रम 205 आर्य नगर मैं समापन हुआ। उसके उपरांत शिव कथा शिव ध्वजारोहण भी किया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं को ब्रह्मा भोजन भी तथा प्रसाद भी वितरण किया गया।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

19 − 9 =
Powered by MathCaptcha