बांदा में मतदान से पहले चलाया गया कुंडी खटखटाओ- वोट कराओ अभियान

डीएम ने बच्चों संग खिंचाई फोटो, मतदाओं को किया जागरूक

भास्कर न्यूज

बांदा। मतदान आरंभ होने से एक घंटा पहले भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत 75 प्रतिशत प्लस मतदान के लिये  बच्चों के साथ रैली निकालकर लोगों से मतदान करने की अपील की। इस दौरान बच्चों को जलपान कराया गया और बाद में उन्हें जिलाधिकारी आवास का भ्रमण कराया गया।

विधानसभा चुनाव के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रायोजित स्वीप कार्यक्रम के 75 प्रतिशत से अधिक मतदान करने को मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने अपील की। सुबह 6 बजे से 7 बजे तक छात्र-छात्राओं की मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से घर-घर जाकर कुण्डी खटखटाओ, वोट कराओ थीम के तहत डीएम आवास से लेकर बिजली खेडा, अम्बेडकर नगर, डीएम कालोनी, आवास विकास होते हुए पं.जेएनपीजी कालेज प्रांगण में मतदाता जागरूकता रैली का समापन हुआ। छात्र-छात्राओं ने घर-घर जाकर कुण्डी खटखटाकर हाथ जोड़कर अपील किया, कि इस लोकतंत्र के महापर्व में आप लोग घर से निकलकर मतदान अवश्य करें। उधर, प्राथमिक विद्यालय खिन्नी नाका एवं सेंट जार्ज के छात्र-छात्राओं ने मतदान करने के लिये पैदल मार्च करते हुए घर-घर जाकर मतदान करने की अपील की। मतदाता जागरूकता रैली के समापन के बाद छात्र-छात्राओं को जलपान कराया गया। इस दौरान उन्हें जिलाधिकारी आवास का भ्रमण भी कराया गया। बच्चों ने खुशी जाहिर करते हुए यह प्रेरणा ली कि वे भी पढ-लिखकर डीएम बनेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपाल, खण्ड शिक्षाधिकारी अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एमपी सिंह, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु श्वेता साहू, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु यादुवेन्द्र सिंह समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक