नयी दिल्ली, 08 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के फैसलों को वहां के लिए एक नये युग की शुरुआत बताया है और कहा है कि इससे सरदार वल्लभ भाई पटेल, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी का सपना पूरा हुआ है।
PM Narendra Modi: In different states of the country sanitation workers come under the sanitation worker act, but workers from J&K were deprived of it. In many states strong laws are their to stop atrocities against dalits, but this was not the case in J&K. #Article370revoked pic.twitter.com/X0caiyve1v
— ANI (@ANI) August 8, 2019
मोदी ने गुरुवार की रात राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासक फैसला है और इससे एक नये युग की शुरुआत हुई है और करोड़ों देशभक्तों का सपना पूरा हुआ है। श्री मोदी ने कहा कि कश्मीर और लद्दाख में अनुच्छेद 370 विकास में बाधा उत्पन्न कर रही थी जो अब दूर होगी और बच्चों तथा बेटियों को भी उनके हक मिलेेंगे। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों को भी उनके अधिकार मिलेगें तथा दलितों और श्रमिकों को भी उनके अधिकार मिलेंगे।
https://www.facebook.com/narendramodi/videos/356486758599479/
प्रधानमंत्री ने इसके लिए देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा कि इस फैसले से राज्य का विकास कार्य में तेजी आयेगी। उन्होंने कहा कि केद्र सरकार द्वारा लोकहित में किये गये फैसलों का फायदा पहले उन्हें नहीं मिलता था लेकिन अब वहां के लोगों को भी अन्य राज्यों की तरह इनका फायदा मिलेगा।
- जम्मू कश्मीर ने कुछ काल खंड के लिए ही जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित बनाया है। यह इसलिए किया गया है, जब से राज्य में गवर्नर शासन लगा है वहां गुड गवर्नेंस का फायदा जमीन पर देखने को मिल रहा है। दशकों से लटके हुए परियोजनाओं को गति मिल रही है। हमने एक नई कार्य संस्कृति लाने का भरसक प्रयास किया है- पीएम मोदी
- सेना और अद्धसैनिक बलों द्वारा स्थानीय युवाओं की भर्ती के लिए रैलियों का आयोजन किया जा सके और स्कॉलरशिप योजनाओं को लाया जाएगा जिससे युवाओं को फायदा मिल सके। केंद्र सरकार राज्य के राजस्व घाटे को कम करने का प्रयास करेगी- पीएम मोदी
- नई व्यवस्था में केंद्र की व्यवस्था रहेगी कि राज्य के कर्मचारियों को दूसरे राज्यों की भांति सुविधा मिले। अभी केंद्र शासित प्रद्शों में कई सुविधाएं, जिसमें कई सुविधाएं दी जाती हैं, जिनमें अधिकांश जम्मू-कश्मीर के कर्मचारियों को नहीं मिलती। अब जल्द ही ये सारी सुविधाएं यहां के सरकारी कर्मचारियों/पुलिस कर्मचारियों को दी जाएंगी- पीएम मोदी
- अनुच्छेद 370 से सिर्फ आतंकवाद मिला अब इसके हटने से जम्मू कश्मीर के लोगों को सारे हक मिलेंगे। कश्मीर में बेटियों को अधिकार नहीं मिलता था, सफाई कर्मचारियों को हक नहीं मिलता था, अब इस कानून के हटने से सबको फायदा मिलेगा- पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से पहले 70 आतंकियों और पाकिस्तान परस्त अलगाववादियों को को श्रीनगर से आगरा से शिफ्ट किया गया। इंडियन एयरफोर्स के प्लेन से किया गया शिफ्ट।