नयी दिल्ली . प्याज-आलू समेत विभिन्न उत्पादों की महंगाई से जूझ रहे उपभोक्ताओं को अब रसोई गैस की बढ़ी कीमतों से भी जूझना होगा क्योंकि गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर शुक्रवार से 76 रुपये मंहगा हो गया।
तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑयल हो अनुसार दिल्ली में 76 रुपये मंहगा होकर 681.50 रुपये का हो गया। रसोई गैस सिलेंडर में यह लगातार तीसरे माह बढोतरी हुई है।
अक्टूबर में दाम 605.50 रुपये था। सरकार रसोई गैस उपभोक्ता को एक वित्तीय वर्ष में 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर सब्सिडी दर पर देती है। इससे अधिक लेने पर बाजार की कीमत देनी होती है।
सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में डाली जाती है। देश के तीन अन्य बड़े महानगरों में कोलकाता में गैर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर अब 706 रुपये का मिलेगा अक्टूबर में यह 630 रुपये का था। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में दाम 76.50 रुपये बढ़कर 651 रुपये और चेन्नई में 76 रुपये इजाफे से 696 रुपये हो गए.
अक्टूबर में भी लगा था महंगाई का झटका
इस बढ़ोतरी से पहले दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम 605 रुपये, कोलकाता में 630 रुपये, मुंबई में 574.50 रुपये और चेन्नई में 620 रुपये प्रति सिलेंडर था.
इससे पहले एक अक्टूबर को दिल्ली में 14.2 किलो वाले नॉन सब्सिडी रसोई गैस की कीमतों में 15 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी. जबकि एक सितंबर को बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम में 15.50 रुपये का इजाफा किया था.
गौरतलब है कि हर महीने की पहली तारीख को ईंधन कंपनियां LPG सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं. इसी कड़ी में अब लगातार तीसरे महीने बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत में इजाफा देखने को मिला है.