ब्लाक कैसरगंज मे कोविड टीकाकरण को लेकर अभिमुखीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न
फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को विकास खंड कैसरगंज के सभागार में सीआरपी का अभिमुखीकरण/प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह बिसेन, व खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया।कार्यक्रम का संचालन किरन बैस ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से साथी पीएसयू के सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश ने उपस्थित होकर सभी कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन को प्रशिक्षण प्रदान किया। अपराजिता सामाजिक समिति की मुख्य कार्यकारी किरन बैस ने कार्यक्रम के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा हम सरकार के साथ मिलकर प्रयास करेंगे कि कोई भी व्यक्ति टीका लगवाने से वंचित न रहे जिससे हम कोरोना को हरा सके। अपराजिता सामाजिक समिति द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज अंतर्गत बदरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के 17 ग्राम पंचायतों में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन हो रहा है, कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में सीआरपी द्वारा भू आधारित सर्वेक्षण के माध्यम से डाटा संकलन का कार्य किया जा रहा है तथा संकलित डाटा के आधार पर ग्राम पंचायत स्तर पर जगह जगह शिविर लगाकर टीकाकरण कार्यक्रम को शत प्रतिशत संपन्न कराने की एक मुहिम चलाई जा रही है।ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह विसेन ने अपराजिता टीम के प्रयासो की सराहना करते शुभकामनाये दी तथा पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया। खंड विकास अधिकारी श्री सिंह ने भी हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से बीपीसीएम रामप्रताप,अभय पांडेय, अर्पिता सिंह, सच्चिदानंद यादव, रूबी, लता मिश्रा, नीलम वर्मा ने सहयोग प्रदान किया।