अभियान चलाकर पहुंचाए कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा का लाभ: डीएम


शहजाद अंसारी
बिजनौर। जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। उनहोंने एलडीएमए बैंकर्स व सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पी0एम0 किसान योजना के लाभार्थी कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड के0सी0सी0 की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अभियान चलाया जाना सुनिश्चित करें जिससे कृषकों को जल्द से जल्द के0सी0सी0 की सुविधा मिल सके।
जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि पी० एम० किसान योजना के लाभार्थी कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराने मे अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें साथ ही फसल बीमा योजना के अनुसार दिए गए लक्ष्यों को समय से पुरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि पी0 एम0 किसान योजना के लाभार्थियो को किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने तथा उसके निस्तारण की प्रगति के अनुश्रवण हेतु कृषि विभाग के पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल पर एक application Software विकसित किया गया है जिस पर किसानों के आवेदन पत्र प्राप्त करने तथा उनकी प्रगति के अनुश्रवण की भी व्यवस्था दी गयी है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जनपद स्तर पर ऑनलाइन आवेदन के लिये व्यापक प्रचार, प्रसार कराने के निर्देश दिये। और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देशित करते हुए कहा कि जो किसान ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, उन्हे हर स्तर पर सहयोग प्रदान किया जाये।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को उक्त के क्रम में निर्देशित किया कि शासनादेश मे दिये गये निर्देशांे के अनुसार जनपद के पी० एम० किसान सम्मान निधि के समस्त लाभार्थियो को किसान क्रेडिट कार्ड ( के0सी0सी0 ) से आच्छादित करने हेतु अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह, परियोजना निदेशक वि पी श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी विजय कुमार यादव,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी,जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सहित सभी संबंधित अधिकारी व प्रबंधक इफको-टोकियो जनरल इंशयोरेंस कंपनी, समस्त बैंकर्स आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...