एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल इस विडियो में सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. ये मामला आईएएस अधिकारी का है. इनका ये खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वरीय पुलिस अधिकारी पुलिस स्टेशन के अंदर एक युवक को बुरी तरह से पीट रहे है.
जानिए क्या है पूरा मामला
फेसबुक ग्र्रुप में डीएम की पत्नी को लेकर अश्लील टिप्पणी करना एक युवक को काफी महंगा पड़ा। एफआइआर के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो आरोप है कि अलीपुरद्वार के डीएम निखिल निर्मल ने अपनी पत्नी नंदिनी किषान के साथ फालाकाटा थाने में जाकर उसकी जमकर पिटाई की। अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
See how Bengal IAS officer, Nikhil Nirmal, district magistrate of Alipurduar district take law in his own hands. He & his wife beat up a youth for making lewd comments on his wife’s Facebook profile. Incident unfolds inside the police station & infront IC of Police @dna @ZeeNews pic.twitter.com/iRCO7SnRa6
— Pooja Mehta (@pooja_news) January 6, 2019
फालाकाटा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
गत शनिवार को डीएम की पत्नी ने अपने फेसबुक ग्र्रुप में फालाकाटा निवासी विनोद कुमार सरकार को जोड़ा। इसके बाद विनोद ने ग्र्रुप में डीएम की पत्नी को लेकर कोई अश्लील टिप्पणी की। इस मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपित विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया।
रविवार की सुबह डीएम व उसकी पत्नी थाने में पहुंचे। आरोप है कि इसके बाद डीएम व उनकी पत्नी ने उस युवक की जमकर पिटाई की। किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते कुछ ही देर में सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इसमें युवक की पिटाई करते डीएम व उनकी पत्नी को देखा गया। फालाकाटा थाने के आइसी सौम्यजीत राय खड़े हैं। डीएम निखिल निर्मल ने कहा कि उनपर जो आरोप लगे हैं, वे बेबुनियाद हैं। उनकी पत्नी ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया है।
एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ डेमोक्रेटिक राइट्स (एपीडीआर) की जलपाईगुड़ी शाखा के जातिश्वर भारती ने कहा कि अगर फेसबुक पर कोई अश्लील हरकत करता है तो ये साइबर क्राइम है। उसे सजा कानून के अनुसार सजा मिलनी चाहिए। लेकिन जिले के सबसे उच्च अधिकारी द्वारा थाने के भीतर घुसकर आरोपित की पिटाई करना उचित नहीं है।