दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। वेस्ट बंगाल से पीलीभीत मजदूरी करने पहुंचे एक व्यक्ति की बुखार आने के बाद संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। निर्माणधीन मेडिकल कॉलेज में मजदूरी का कार्य कर रहे एक व्यक्ति की बुखार आने के बाद बीती रात मौत हो गई। मजदूर को दो दिन से बुखार आ रहा था और उसके बाद बिठौरा कलां से दवा ली गई। लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और बीती रात संदिग्ध मौत हो गई। साथ में काम कर रहे लोग सुबह मजदूर को उठाने पहुंचे तो मृत्यु होने की सूचना पर हड़कंप मच गया।
बुखार आने के बाद हुई संदिग्ध मौत
आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। थाना गजरौला से मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक फच्चू हेमराम पुत्र वातून 63 निवासी वेस्ट बंगाल का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक पिछले 15 दिन से मेडिकल कॉलेज में मजदूरी कर रहा था। दो दिन पूर्व आए बुखार के दौरान उसकी संदिग्ध मौत हो जाने से मजदूर में मच्छर जनित बीमारी को लेकर डर पनप रहा है।