कश्मीर मुद्दे पर पूरे देश में अपनी फजीहत करा चुका पाकिस्तान अब बेशर्मी पर उतर आया है। बताते चले पाक के राजदूत रह चुके अब्दुल बासित ने कश्मीर मसले पर एक ट्वीट को रिट्वीट करके अपनी ही फजीहत करा ली है. न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, बासित ने सोमवार को एक ऐसे ट्वीट को रिट्वीट कर दिया जिसमें एक पोर्न स्टार को कश्मीरी बता दिया.
बासित ने पोर्न स्टार जॉनी सिन्स की तस्वीर शेयर कर लिखा- ‘‘यह अनंतनाग के युसुफ हैं, जिन्होंने पैलेट गन के कारण आंखों की रोशनी खो दी. कृप्या इसके खिलाफ आवाज उठाएं.’’ हालांकि, गलती का इल्म होने पर बासित ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान की पत्रकार नैला इनायत ने बासित के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। कश्मीर के बारे में झूठ फैलाने को लेकर यूजर्स ने बासित को जमकर ट्रोल किया.
Former Pakistani high commissioner to India Abdul Basit, mistakes Johnny Sins for a Kashmiri man who lost vision from pellet. Unreal times these, really. pic.twitter.com/9h1X8V8TKF
— Naila Inayat (@nailainayat) September 2, 2019
‘पाक के राजदूत बासित ने पोर्न स्टार को कश्मीरी समझने की गलती की’
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताते चले पाक रिपोर्टर नैला ने बासित की लिखा- ”अब्दुल बासित ने जॉनी सिन्स को कश्मीरी समझने की गलती की.” जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से ही लगातार पाकिस्तान द्वारा कश्मीर को लेकर झूठे अफवाह फैलाए जा रहे हैं.
Wrong. not mistake.
He did this deliberately.
He is not the first Pak diplomat / minister to tweet wrong images or incorrect info. All of them do it frequently.
Good. They expose themselves. world anyway knows that if it's Pakistani official speaking they ignore it.@talhafbasit— S S Singh.🇮🇳 (@Singh2639) September 2, 2019
यूजर्स ने कहा- ये दुनिया के सामने उजागर हो गए
एक यूजर ने लिखा, ‘‘इसमें इनकी कोई गलती नहीं. यह पहले पाकिस्तानी राजदूत या मंत्री नहीं हैं, जो गलत चीजें ट्वीट कर रहे हैं. यह खुद की हकीकत दुनिया के सामने उजागर कर रहे. इसी कारण दुनिया पाकिस्तान के अधिकारियों के बयान को नजरअंदाज करती है.’’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘‘मैंने जब से पाकिस्तानियों के ट्वीट पढ़ना शुरू किए हैं। कपिल शर्मा का शो याद ही नहीं आता.’’
बाद में बासित ने इस ट्वीट को डिलिट कर दिया. हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब कश्मीर को लेकर पाकिस्तानी अधिकारियों या नेताओं ने गलत जानकारी शेयर की हो.