
बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2022 में निर्देशक जिगर नागडा की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘अरावली द लॉस्ट माउंटेंस’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म और बेस्ट डॉक्यूमेंट्री निर्देशक का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उदयपुर पिक्चर्स प्रस्तुत ‘अरावली द लॉस्ट माउंटेंस’ के लेखक और निर्देशक जिगर नागडा है। जिन्होंने पर्यावरण पर आधारित इस डॉक्यूमेंट्री को बनाया है। ये डॉक्यूमेंट्री अरावली रेंजर्स के आसपास की पर्यावरणीय परिस्तिथियो की कहानी को बायां करती है। कैसे यह माइन्स के काम मे तीव्र गति आई हैं, जिसके कारण यह के लोगों को रोजगार तो मिला, लेकिन धीरे धीरे यह कि समस्या भी बढ़ी हैं।
इस डॉक्यूमेंट्री में कई उच्च अधिकारियों के बयान के साथ साथ यह के आमजन से भी बात की गई है कि माइन्स से लोगों को परेशानी है या वे इससे खुश हैं। माइन्स के बढ़ते प्रभाव से अरावली में पानी की बहुत ज्यादा कमी आ गई है। पानी का स्तर बहत नीचे जा चुका है जिसके कारण यह पानी की भारी कमी है।
ऐसे ही कई मुद्दों को जिगर ने अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘अरावली द लॉस्ट माउंटेंस’ में दिखने का प्रयास किया है। इनका ये प्रयास सफल भी हुआ है। जिसके फलस्वरूप इन्हें बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2022 बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘अरावली द लॉस्ट माउंटेंस’ और बेस्ट डॉक्यूमेंट्री निर्देशक के पुरस्कार से नवाजा गया है।
इस मौके पर निर्देशक जिगर नागडा ने कहा कि हम इस डॉक्यूमेंट्री को फीचर फिल्म में बनाने की योजना बना रहे हैं। जो अभी स्क्रिप्टिंग चरण में है। इसके अलावा उदयपुर पिक्चर्स और जिगर नागदा एक राजस्थानी फिल्म लेकर आ रहे है, जिसकी शूटिंग अप्रैल से शुरू हो रही है।बता दें कि नागड़ा ने कई बॉलीवुड निर्देशकों को असिस्ट भी किया हैं। वे बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा भी रह चुके हैं।