
भास्कर न्यूज, मिर्जापुर।भारत में मानवाधिकारों की बात की जाए तो यह साफ है कि आज भी कई सारे लोगों को मानवाधिकार के बारे में जानकारी ही नही है, जबकि वे उनके खुद के अधिकार हैं। पिछड़े हुए राज्यों एवं गांवों में जहां साक्षरता का स्तर थोड़ा कम है, वहां मानवाधिकारों का हनन होना आम बात है व इस समय कोरोना महामारी से हुए लॉकडाउन के नुकसान से कोई भी अछूता नहीं है। आज 10 दिसंबर मानवाधिकार दिवस के अवसर पर गुडवीव इंडिया संस्था के सहायक प्रबंधक जय प्रकाश द्वारा भदोही, वाराणसी व मिर्जापुर तीनों जिले की बुनकर व मजदूर को वर्चुअल प्लेटफार्म से जोड़कर मानवाधिकारों पर चर्चा किया साथ ही क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र कुमार मौर्य, हीरामणी, शोएबा अंसारी, महजबीन अंसारी ने बारी बारी से नीचे दिए विषयों पर विस्तार से चर्चा किया जिसमें मानवाधिकार, बाल अधिकार, मूल अधिकार व कर्तव्य, बाल श्रम निवारण अधिनियम, बंधुआ मजदूरी निषेध कानून, कार्यस्थल पर हमारे अधिकार शामिल रहा। साथ ही सभी को इस विषय पर जागरूक भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ भोला नाथ मौर्य ने किया। कार्यक्रम में बुनकर और मजदूर सहित कुल 88लोगों ने भाग लिया। सभी लोगों ने बड़े तनमयता के साथ सारी बातें सुनी। जिसमे खुला सत्र का भी आयोजन किया गया तथा जुड़े लोगो ने प्रश्न भी पूछा। महिलाओ ने कार्यस्थल पर महिला व पुरुष की समानता को लेकर प्रश्न किए तो वही बच्चो के अधिकार तथा कोरोना महामारी के कारण हो रहे बच्चो की शिक्षा के नुकसान पर भी चिंता जताई गई तथा दास प्रथा व बंधुआ मजदूर में अंतर पर भी प्रश्न पूछा गया व जुड़े सभी लोगो ने धन्यवाद् भी दिया।
गुडवीव इंडिया टीम लगातार समुदाय के लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक कर रहा है और बच्चों को डिजिटल प्लेटफार्म से शिक्षा से जोड़े हुए हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गुडवीव इंडिया टीम से अजरा खातून, सुशीला देवी, दीपा मौर्या, सरिता मौर्या, चंद्रभूषण सरोज, निशा कुमारी मौर्या, मंजू यादव, नीलम चौहान, ज्योति, रीशु, मीरा, सरोज, पंचदेव, प्रमिला देवी, सरिता मौर्या, रेनू देवी, नंदिनी मौर्या, अनीता मौर्या, इंदु देवी, बिंदु देवी का सराहनीय सहयोग रहा।










