विश्व कैंसर दिवस पर हुए भजन-कीर्तन, कैंसर के मरीजों को प्रदान किए गए परामर्श

कार्यक्रम में प्रतिभाग करते सहयोग केंद्र के सदस्य।

भास्कर समाचार सेवा

देहरादून। विश्व कैंसर दिवस पर शुक्रवार को सहयोग केंद्र रायपुर (जीत अशोशिएशन फार सपोर्ट टू कैंसर पेशेनटश मुंबई के सहयोगी) की ओर से गंगा प्रेम हासपिस रायवाला के परिसर में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक अरुण भट्ट की ओर से सुंदर और मधुर भजन प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ ऊं ध्वनि उच्चारण से प्रारंभ किया गया तद पश्चात् यहां उपस्थित असाध्य रोग से ग्रसित रोगी, उनके केयर गीवर, डॉक्टर्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरनजीत सिंह, पूजा डोगरा, नर्सेस मनीषा जोशी, सहायिका सुनीता सेमवाल, मैनेजर मेजर एमपी पांडेय और गंगा प्रेम हासपिस के समस्त कर्मचारी तथा सहयोग केंद्र की समस्त टीम ने सुंदर भजनों का आनंद लिया।

रमा गोयल, विरेंद्र भनडारी तथा संजय पाठक की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सहयोग केंद्र के अध्यक्ष रवि कांत शर्मा की ओर से गंगा प्रेम हासपिस का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा कैंसर के मरीजों को प्रदान किए गए परामर्श, नर्सिंग केयर, कॉंपलीमैंटरी थैरेपी और सभी तरह की सेवाओं की सराहना की गई। इस अवसर पर फारमाकान हैल्थ एंड ब्यूटी केयर तथा रिनको मैडिको की ओर से सैनिटाइजर, माउथ वॉश, फेसमासक गंगा प्रेम हासपिस को प्रदान किए गए। सहयोग केंद्र ने दोनों दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। राजीव गांधी कैंसर हासपिटल देहली के डायरेक्टर डॉ. एके दिवान के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें