भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर/नजीबाबाद। विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के क्षेत्रीय किसानों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया तथा तहसीलदार गोपेश तिवारी को 6 बिंदुओं पर आधारित एक मांग पत्र सौंपा। किसानों ने मांग पत्र में सहकारी चीनी मिल का विस्तारीकरण शीघ्र कराए जाने, नजीबाबाद चीनी मिल का पेराई सत्र 2021-22 के गन्ने का भुगतान शीघ्र कराया जाने, विद्युत विभाग द्वारा बिजौरी व बढयिा फीटर को छोडकर विद्युत आपूर्ति विधिवत रूप से रूप से जारी कराए जाने, क्षतिग्रस्त बिजौरी मार्ग शीघ्र पूर्ण कराने, ग्राम जट्टी वाला में स्कूली बच्चों एवं क्षेत्रीय किसानों की जंगली जानवरों व गुलदार आदि से रक्षा किए जाने ,आवारा पशुओं से किसानी के फसलों की रक्षा कराए जाने हेतु मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कहा गया है के स्कूली बच्चों और किसानों पर कई बार जंगली जानवरों ने हमला किया है जो बहुत ही संगीन मामला है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष कुलवीर सिंह प्रदेश अध्यक्ष बलराम सिंह दिगंबर सिंह, ठाकुर गजेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष चौधरी महेंद्र सिंह विनोद परमार रुकन सिंह विजय सिंह इकबाल सिंह सुखराम सिंह सत्यपाल गोपाल सिंह राठी देवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।