विद्युत विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप
किसानों को बिना कनेक्शन बिल थमाने का आरोप
भास्कर समाचार सेवा
जहाँगीराबाद। सोमवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भाकियू टिकैत के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंडलाध्यक्ष गुड्डू प्रधान के नेतृत्व में विद्युत वितरण खंड का घेराव किया। अधिकारियों द्वारा किसानों की अनदेखी के चलते किसान नेताओं ने डिवीजन में ही डेरा डाल दिया। किसान नेताओं ने क्षेत्र के कई गांवों में सैकड़ों घरों तक बिजली की लाइन न होने के बावजूद भी मीटर टांगकर किसानों को बिल थमाने का आरोप विद्युत विभाग पर लगाया है। सोमवार की सुबह से शुरू हुआ यह धरना देर रात तक भी विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय पर जारी रहा। वहीं धरना दे रहे किसानों ने समस्या का समाधान न होने पर विद्युत विभाग का पुतला भी फूंकने के लिए तैयार कर कार्यालय के बाहर ही टांग दिया।
सोमवार को भाकियू टिकैत गुट के सैकड़ों किसान नेता ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर क्षेत्र स्थित विद्युत डिवीजन पर पहुंच गए। किसान नेताओं की अगुवाई कर रहे भाकियू टिकैत के मंडलाध्यक्ष गुड्डू प्रधान ने बताया कि क्षेत्र के गांव पगौना, दुगरऊ, मौजपुर आदि गांवों में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने कई वर्ष पहले ही घरों तक विद्युत लाइन न पहुंचने पर भी मीटर टांग दिए थे। जिनके बिल अब किसान को थमाकर उनका शोषण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
मीटर चालू नहीं तो बिल कैसा
किसानों का आरोप है कि पहले तो विभाग ने लाइन चालू न होने पर भी घरों के बाहर मीटर लगा दिए। अब मीटर चालू न होने पर भी उन्हें बिल थमाकर उसकी वसूली के लिए धमकाया जा रहा है। इसके साथ ही विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर किसानों से रिश्वत मांगने का आरोप भी धरना दे रहे किसानों ने लगाया है।
देर शाम तक चलता रहा धरना
सोमवार सुबह से शुरू हुआ धरना शाम तक चलता रहा। विद्युत विभाग के अधिकारियों की अनदेखी किसानों को नागंवार गुजरी और उन्होंने रजाई गद्दे मंगवाकर कार्यालय में ही डेरा डाल दिया। इसके साथ ही विद्युत विभाग का पुतला भी किसानों ने विद्युत डिवीजन के परिसर में टांग दिया। हंगामे बढ़ने की सूचना मिलने पर तहसीलदार नीरज द्विवेदी व कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन किसान किसी भी कीमत पर एक्सईएन द्वारा आकर वार्तालाप न करने तक धरना जारी रखने पर अड़े रहे।
देर शाम पहुंचे एक्सईएन ने किसानों से की वार्ता
देर शाम एक्सईएन कुमार सौरभ झा धरना दे रहे किसानों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याओं को सुना। इसके बाद किसानों का एक पांच सदस्यीय दल कुमार सौरभ झा से उनके कार्यालय में मिला और उन्हें किसानों की समस्या बिंदुवार नोट करवाईं। किसानों को उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन भी एक्सईएन ने दिया है।
इन्होंने भी रखे विचार
इस मौके पर राकेश कुमार, सुरेन्द्र पाल सिंह, कुलदीप चौधरी, मोंटू, पप्पू प्रधान, हरेंद्र सिंह, राहुल सोलंकी, राजेश चौधरी, विजय प्रधान आदि ने भी किसानों की समस्या से जुड़े विचार रखे।
“किसानों की समस्याओं का नियम संगत तरीके से समाधान किया जाएगा। किसानों का किसी भी प्रकार अहित नहीं होने दिया जाएगा”।
“- कुमार सौरभ झा, अधिशासी अभियंता जहाँगीराबाद।