साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा के कार्यालय पर पूरे पवित्र कार्तिक माह भर भंडारा चलेगा हर रोज 12:00 बजे से चलेगा भंडारे का आज दूसरा दिन था। विधायक सुनील शर्मा की धार्मिक आस्था के चलते वह धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने निर्णय लिया कि पवित्र कार्तिक मास में अपने कार्यालय में रोजाना भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भंडारे के आज दूसरे दिन मंडल अध्यक्ष कुलदीप कसाना, कार्यालय प्रभारी भाजपा नेता हरीश चंद शर्मा मंडल उपाध्यक्ष उदयवीर भोला मनोज कसाना राजकुमार चंदेला संदीप सरदार जाटव धर्मेंद्र शर्मा अनवार चौधरी पप्पन प्रजापति योगेश सागर सोनू बंसल रामनरेश बघेल उदयवीर चौधरी कुलदीप गोस्वामी अविनाश शर्मा सतीश ढिल्लोर, मनोज पत्रकार नीरज रावत सोनू सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
पेड़ से टकराई बोलेरो : हादसे में भाजपा जिलाध्यक्ष की मौत
सीतापुर, उत्तरप्रदेश
सीतापुर : चोरी करने आए चोर की मौत, तार में फंसकर हुआ था घायल
उत्तरप्रदेश, क्राइम, सीतापुर
अखिलेश यादव के चाचा का निधन : सैफई में होगा अंतिम संस्कार
उत्तरप्रदेश, लखनऊ