नई दिल्ली । पंजाब नेशनल बैंक को 13 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाकर फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी पहली बार लंदन की सड़कों पर दिखा। वह लंदन की सड़कों पर बेखौफ घूमता पहली बार कैमरे में कैद हुआ। वह इस बात से लपरवाह दिखा कि जांच एजेंसी उसे तलाश रही है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक एक अंग्रेजी अखबार के संवाददाता ने बीच सड़क पर नीरव मोदी से कई सवाल किए, लेकिन उसने किसी का जबाव नहीं दिया। नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल पहले ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर चुका है। साथ ही उसके प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन से दो बार अपील की जा चुकी है। नीरव मोदी का जो नया वीडियो सामने आया है उसमें वह बिल्कुल नए लुक में दिख रहा है। उसने दाढ़ी बढ़ा ली है। रिपोर्ट के अनुसार नीरव मोदी लंदन के पॉश इलाके में रह रहा है। कैमरे में कैद नीरव मोदी से एक विदेशी पत्रकार ने कई सवाल किए, लेकिन वह ‘नो कमेंट’ कहकर प्रत्येक सवाल से बचते हुए टैक्सी में रवाना हो गया।
Pl watch Trailor-
A day in the life of ‘Poster Boy’ for ‘Bank Fraudsters Settlement Scheme abroad’!
Director & Producer- Narender Modi!
Editor- Arun Jaitley!
Script Writer- ED & CBI!
Production Cost- ₹23,000Cr!
Financed by- Indian Banks!
मोदी है तो मुमकिन है!!! https://t.co/NdzDzq0JXM
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 9, 2019
दिसम्बर 2018 में शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार ने संसद में बताया था कि वह देश से फरार लोगों को लाने की कोशिश में जुटी है। इस लिस्ट में मुख्य रूप से नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, ललित मोदी और विजय माल्या सहित कुल 58 ऐसे भगोड़ों को वापस लाने का प्रयास किया जा रहा जो यहां घोटाले के बाद विदेश फरार हो गए। पंजाब नेशनल बैंक में करीब 13 हजार करोड़ रुपये के फ्रॉड का जनवरी 2018 में पता चला था। आरोप है कि नीरव मोदी ने अपने मामा मेहुल चोकसी के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक को फर्जी लेंटर ऑफ अंडरटेकिंग के जरिए चूना लगाया।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को नीरव मोदी के महाराष्ट्र के रायगढ़ में समुद्र तट स्थित बंगले को विस्फोटक का इस्तेमाल कर ध्वस्त कर दिया गया था। इसके लिए खासतौर पर तकनीकी दल को बुलाया गया था। सरकार ने पिछले साल ईडी को पत्र लिख अलीबाग के नजदीक की समुद्र तट पर स्थित बंगले को ध्वस्त करने के लिए अनुमति मांगी थी, जिसकी अनुमानित कीमत 100 करोड़ रुपये बताया गया था।
Exclusive: Telegraph journalists tracked down Nirav Modi, the billionaire diamond tycoon who is a suspect for the biggest banking fraud in India's historyhttps://t.co/PpsjGeFEsy pic.twitter.com/v3dN5NotzQ
— The Telegraph (@Telegraph) March 8, 2019