भेष बदल कर लंदन की सड़कों पर बेखौफ घूमता आया नजर भगोड़ा नीरव मोदी, देखें VIDEO

नई दिल्ली । पंजाब नेशनल बैंक को 13 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाकर फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी पहली बार लंदन की सड़कों पर दिखा। वह लंदन की सड़कों पर बेखौफ घूमता पहली बार कैमरे में कैद हुआ। वह इस बात से लपरवाह दिखा कि जांच एजेंसी उसे तलाश रही है।

Related image

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक एक अंग्रेजी अखबार के संवाददाता ने बीच सड़क पर नीरव मोदी से कई सवाल किए, लेकिन उसने किसी का जबाव नहीं दिया। नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल पहले ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर चुका है। साथ ही उसके प्रत्‍यर्पण के लिए ब्रिटेन से दो बार अपील की जा चुकी है। नीरव मोदी का जो नया वीडियो सामने आया है उसमें वह बिल्कुल नए लुक में दिख रहा है। उसने दाढ़ी बढ़ा ली है। रिपोर्ट के अनुसार नीरव मोदी लंदन के पॉश इलाके में रह रहा है। कैमरे में कैद नीरव मोदी से एक विदेशी पत्रकार ने कई सवाल किए, लेकिन वह ‘नो कमेंट’ कहकर प्रत्‍येक सवाल से बचते हुए टैक्सी में रवाना हो गया।

दिसम्बर 2018 में शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार ने संसद में बताया था कि वह देश से फरार लोगों को लाने की कोशिश में जुटी है। इस लिस्‍ट में मुख्‍य रूप से नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, ललित मोदी और विजय माल्या सहित कुल 58 ऐसे भगोड़ों को वापस लाने का प्रयास किया जा रहा जो यहां घोटाले के बाद विदेश फरार हो गए। पंजाब नेशनल बैंक में करीब 13 हजार करोड़ रुपये के फ्रॉड का जनवरी 2018 में पता चला था। आरोप है कि नीरव मोदी ने अपने मामा मेहुल चोकसी के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक को फर्जी लेंटर ऑफ अंडरटेकिंग के जरिए चूना लगाया।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को नीरव मोदी के महाराष्‍ट्र के रायगढ़ में समुद्र तट स्थित बंगले को विस्फोटक का इस्तेमाल कर ध्वस्त कर दिया गया था। इसके लिए खासतौर पर तकनीकी दल को बुलाया गया था। सरकार ने पिछले साल ईडी को पत्र लिख अलीबाग के नजदीक की समुद्र तट पर स्थित बंगले को ध्वस्त करने के लिए अनुमति मांगी थी, जिसकी अनुमानित कीमत 100 करोड़ रुपये बताया गया था।

 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें