Bharat Bandh : बिहार में बंद के दौरान बवाल, ट्रेन रुकी, सड़क जाम..! इन शहरों में सबकुछ बंद

Bharat Bandh : बिहार सहित देशभर में आज 9 जुलाई 2025 को व्यापक स्तर पर भारत बंद का असर देखा जा रहा है। देशभर के 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों के संयुक्त मंच ने इस दिन ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है, जिसका उद्देश्य केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराना है। इस बंद में बैंकिंग, परिवहन, डाक सेवाएं, खनन, और निर्माण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के करीब 25 करोड़ से अधिक कर्मचारियों और ग्रामीण मजदूरों के शामिल होने की उम्मीद है।

बिहार में कहीं रुकी ट्रेनें तो कहीं सड़कें जाम

वहीं, बिहार में विपक्षी महागठबंधन ने भी वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ ‘बिहार बंद’ का आयोजन किया है, जिसे व्यापक समर्थन मिल रहा है। इस बंद के दौरान महागठबंधन के छह प्रमुख दल आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, माले, और वीआई के साथ ही पप्पू यादव का भी समर्थन प्राप्त है। इस बंद के चलते बिहार में जगह-जगह ट्रेनें रोक दी गई हैं और राष्ट्रीय मार्गों सहित तमाम सड़कों पर जोरदार चक्का जाम किया गया है। इससे स्थानीय जीवन और यातायात व्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ा है।

पश्चिम बंगाल में सबकुछ बंद

देशभर में भी इस भारत बंद का असर धीरे-धीरे दिखने लगा है। पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में भी हड़ताल के चलते सार्वजनिक सेवाओं और यातायात में बाधा उत्पन्न हुई है। ट्रेड यूनियनों का कहना है कि यह आंदोलन सरकार की उन नीतियों के खिलाफ है, जो मजदूरों और किसानों के अधिकारों को कमज़ोर कर रही हैं। उनका मानना है कि सरकार को अपनी नीतियों में बदलाव लाना चाहिए ताकि श्रमिकों और किसानों के हितों की रक्षा हो सके।

बिहार में विपक्षी महागठबंधन ने इस बंद का समर्थन करते हुए जनता से अपने हक के लिए साथ आने की अपील की है। इस बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है, और माना जा रहा है कि यह आंदोलन सरकार के खिलाफ एक बड़ा विरोध स्वरूप बन सकता है। देशभर में जारी इस हड़ताल और बंद का उद्देश्य सरकार की नीतियों पर दबाव बनाना और श्रमिकों व किसानों के हितों की रक्षा करना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट