भारत विकास परिषद ने मेधावियों छात्रों को किया सम्मानित

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर । भारत विकास परिषद की नगर शाखा ने मेधावियों छात्रों को दिल्ली मेरठ रोड स्थित पूर्ण ज्ञान अंजलि इंटर कॉलेज सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सत्र 2022-23 के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ प्रांतीय एवं शाखा पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित ,भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं वंदे मातरम गायन करके किया गया।प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए शाखा अध्यक्ष डॉ तोमर ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए, आपको लक्ष्य निर्धारित करने और उसके प्रति दृढ़ संकल्प के साथ काम करने की आवश्यकता है। सफलता के लिए अपने समय का प्रबंधन करना जरूरी है इसलिए यदि आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो समय प्रबंधन कौशल सीखें। प्रांतीय अध्यक्ष पंकज सक्सेना ने कहा कि सफलता आपके लक्ष्यों तक पहुंचने के प्रयासों का प्रत्यक्ष परिणाम है।आप सतत प्रयास करते रहें तो सफलता अवश्य मिलती है। समारोह आयोजन के समन्वयक व सह समन्वयक वीरेंद्र सिंह सिरोही एवं डॉ फहीम सैफी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए शाखा की तरफ से प्रांतीय पदाधिकारियों का स्वागत एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान भारत विकास परिषद शाखा एवं प्रांत के पदाधिकारियों ने रक्षा क्षेत्र में दिए गए योगदान के कारण सूबेदार रियाजुद्दीन को प्रशस्ति पत्र देकर एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया। तथा सत्र 2022-23 में अध्ययनरत हाई स्कूल एवं इंटर के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र ,प्रतीक चिन्ह एवं पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्रहम सिंह ,सेंसर पाल, ओमेंद्र चंद्र दत्त ,कपिल पूनिया, मास्टर देवेंद्र सिंह, कृष्ण तोमर ,भूपेंद्र चौधरी ,श उषा चौधरी ,दमयंती सिंह , राजेश देवी, धर्मेंद्र कुमार एवं अन्य सदस्यों सहित प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...