पीलीभीत। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। समस्याओं का समाधान करवाने की मांग की है।
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ता ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचे और ब्लॉक के सामने हाईवे पर धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि किसानों को रोजगार दिया जाए, साथ ही किसानों का अनाज एमएसपी पर खरीदा जाए। किसान कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश में बिजली बिल माफ करने की भी मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के अंतर्गत मनरेगा मजदूरों को साल में दो सौ दिन मजदूरी दी जाए और सात सौ रुपए प्रति दिन के हिसाब से भुगतान किया जाए। रोड पर घूम रहे आवारा पशुओं को लेकर भी बात की गई, किसानों का फसलों में बहुत नुकसान हो रहा है, जिससे किसान परेशान हैं। किसान नेताओं ने दिल्ली जाने की तैयारी में जुट जाने व सहयोग करने की भी अपील की। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष नागेंद्र कुशवाहा, तहसील महामंत्री श्री कृष्णा राजपूत, ब्लॉक अध्यक्ष वीरपाल राजपूत, महेश चंद, गुड्डू राजपूत,माखनलाल समेत तमाम अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।