भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अराजक तत्वों ने किया खंडित: गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर किया रोड जाम

बुलंदशहर। यूपी के जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मौजपुर पार्क में लगी डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अराजक तत्वों द्वारा खंडित करने के मामले में गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रोड को जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया। मौके पर पहुंचे बसपा जिला अध्यक्ष सतीश सागर ने बताया कि थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मौजपुर पार्क में कुछ अराजक तत्वों द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित किया गया।

उन्होंने बताया कि अराजक तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने रोड को जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अराजक तत्व पर कार्रवाई करते हुए शीघ्र ही गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन