Bhimtal Bus Accident: अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही बस खाई में गिरी, 3 की मौत, कई यात्री घायल

Bhimtal Bus Accident: उत्तराखंड में अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस आमडाली के पास 1500 फिट गहरी खाई में गिर गई है। पुलिस के अनुसार बस में 25 से 30 यात्री सवार थे। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने कहा कि ‘भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।’

घायलों को भीमताल अस्पताल से बाद डा. सुशीला तिवारी अस्पताल लाए जाने की तैयारी की जा रही है। घायलों को लेने के लिए हल्द्वानी से भीमताल के लिए 15 से अधिक एंबुलेंस रवाना हो गई है। काठगोदाम से रूट बदल दिया गया है।


रोडवेज की ये बस हल्द्वानी डिपो की है। जो रोज सुबह हल्द्वानी से 7.30 बजे पिथौरागढ़ को निकलती है। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह छह बजे करीब पिथौरागढ़ से हल्द्वानी को वापसी करते है।

चालक का नाम रमेश चंद्र पांडे और परिचालक गिरीश दानी गाड़ी में थे। दोनों को गंभीर चोट आई है। सूचना मिलने पर एआरएम संजय पांडे व अन्य अधिकारी हल्द्वानी से घटना स्थल को रवाना हो चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना