पाकिस्तान के करतारपुर वीडियो सॉन्ग में दिखा भिंडरावाले का पोस्टर, भारत ने जताई चिंता

नई दिल्ली। भारत ने करतारपुर कोरिडोर के शुभारंभ के अवसर पर पाकिस्तान की ओर से जारी वीडियो में खालिस्तान के समर्थन वाले अंश का विरोध किया है।

विदेश मंत्रालय ने राजनयिक माध्यम से पाकिस्तान को बताया है कि करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत विरोधी भावनाएं भड़काने से पड़ोसी देश को बाज आना चाहिए।

पाकिस्तान ने करतापुर कॉरिडोर के शुभारंभ गीत का वीडियो जारी किया है, जिसकी पृष्टभूमि में खालिस्तानी आतंकियों जरनैल सिंह भिंडरावाले, पूर्व सैन्य अधिकारी शाबेग सिंह और अमरीक सिंह खालसा की तस्वीरें हैं। यह तीनों खालिस्तानी आतंकवादी जून 1984 में स्वर्ण मंदिर पर हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारे गए थे।

कॉरिडोर के उद्घाटन के अवसर का भारत विरोध के लिए उपयोग करते हुए पाकिस्तान ने यह वीडियो जारी किया है। वीडियो के दो संस्करण हैं, जिसमें से एक में खालिस्तानी नेताओं की तस्वीर है जबकि ट्वीटर पर जारी वीडियो में यह नदारद है।

इस विवादास्पद वीडियो पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी आपत्ति व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वह पहले दिन से कह रहे हैं कि करतारपुर कॉरिडोर के बारे में पाकिस्तान की नियत ठीक नहीं है। उसका एक गुप्त ऐजेंडा है और वह पंजाब में शांति व्यवस्था खराब करने की कोशिश में है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

45 + = 50
Powered by MathCaptcha