भोगांव पुलिस ने पंचायत चुनाव से पहले अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भण्डाफोड़

भोगांव/मैनपुरी। आगामी 19 अप्रैल को होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार पांडे के निर्देशन में जनपद में अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है ताकि चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हो सकें। इसी अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक ने एक गांव में छापा मारकर दो तमंचा एवं एवं अवैध तमंचा तथा उनके उपकरण फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार किया है।

थाना कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रशिक्षु पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार गौतम, उपनिरीक्षक तेजवीर सिंह एवं भारी पुलिस बल के साथ ग्राम तुलजापुर में स्थित सरकारी ट्यूबबैल के निकट छापा मारकर फैक्ट्री संचालक एवं उसके कब्जे से दो 315 बोर के तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, एक तमंचा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण आदि बरामद किए हैं। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के पश्चात बंदी बनाए गए पप्पू उर्फ संपूर्णानंद पुत्र अलादीन निवासी तुलजापुर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें