प्रा0वि0 में हुई चोरी का भोगांव पुलिस ने किया सफल खुलासा

भोगांव/मैनपुरी। विगत दिनों थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में हुई चोरी का खुलासा थाना पुलिस ने करते हुए चोरी गया सामान एवं चोरी में प्रयुक्त वाहन एवं देसी तमंचा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस की इस सफलता पर प्रशिक्षु पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार ने थाना पुलिस की पीठ थपथपाई है। थाना कोतवाली में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में प्रशिक्षु पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार ने खुलासा करते हुए बताया है कि विगत 9 अप्रैल को अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय के कक्षों का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर, चावल एवं गेहूं की बोरी आदि सामान चोरी कर लिया था। जिसकी रिपोर्ट विद्यालय प्रधानाध्यापिका अमिता सिंह यादव ने दर्ज कराई थी इस घटना को लेकर थाना प्रभारी ने चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए मुखबिर की सूचना पर सोमवार को एलाऊ रोड पर जा रही मारुति वैन यूपी 84 डब्लू 8391 को रोका तो उसकी जमा तलाशी ली गई 3 लोगों को हिरासत में लिया तथा विद्यालय से चोरी हुए सामान सिलेंडर एक गैस चुल्हा चोरी में प्रयुक्त दो ब्लेड आरी नगर एक तमंचा 315 बोर छः जिंदा कारतूस बरामद किए।

पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम व पता गौरव पुत्र सुरेंद्र सिंह राजपूत ग्राम रोहित विश्वेंद्र दिवाकर पुत्र जबर सिंह निवासी ग्राम हरिओम पुत्र लज्जाराम निवासी कुलीपुर बताया है। पकड़े गए आरोपियों ने एक अन्य चोरी की घटना को भी कबूल किया है। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक लिखा पढ़ी के पश्चात जेल भेज दिया है। मौके पर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार गौतम एवं आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें