Bhoot Police Trailer: डर और कॉमेडी का तड़का लगाएगी ‘भूत पुलिस’, रिलीज हुआ ट्रेलर, देखें वीडियो

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म ‘भूत पुलिस’ (Bhoot Police) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 2 मिनट 48 सेकंड के इस ट्रेलर में जैसे ही आप डरने की कोशिश करते हैं, सैफ और अर्जुन आपको बाहर खींच लाते हैं, क्योंकि उनकी कॉमिडी फिल्म में मौजूद भूतों पर भारी पड़ती दिख रही है।

ट्रेलर में जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम भी नजर आ रही हैं, जो एंटरटेनिंग नजर आ रही हैं। सैफ की कॉमिडी दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं। ट्रेलर में लोग सैफ की कॉमिडी को लेकर काफी खुश हैं, लेकिन अर्जुन कपूर को लेकर अब भी कन्फ्यूज़ हैं। दर्शकों को उम्मीद है कि फिल्म में अर्जुन भी अपने कॉमिडी वाले अंदाज में खूब जंचेंगे।बाकी फिल्मों की तरह यह फिल्म भी ओटीटी पर रिलीज़ हो रही है। बता दें कि वन कृपलानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म ‘भूत पुलिस’ डिज्नी हॉटस्टार पर 17 सितंबर को रिलीज हो रही है, जिसे रमेश तोरानी प्रड्यूस कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...