थाईलैंड में भोपाल निवासी अंकित साहू की समुद्र में डूबने से मौत, बहन बोली- ‘ये साजिश है, भाई को तैरना आता था’

Ankit Suicide in Thailand : भोपाल के शाहजहानाबाद निवासी अंकित साहू की थाईलैंड में समुद्र में डूबने से मौत हो गई है। परिवार का आरोप है कि यह हत्या का मामला हो सकता है, और उन्होंने साजिश का संदेह जताया है। मृतक को तैरना आता था और उसकी हाइट 6 फीट थी। परिवार ने मोबाइल पासवर्ड मांगे जाने के बाद घटना की जानकारी मिलने पर सवाल उठाते हुए मध्य प्रदेश सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

अंकित साहू (सेल्स एग्जीक्यूटिव, BL साइंस) अपने बॉस और दो दोस्तों के साथ 23 अक्टूबर को थाईलैंड गए थे। 28 अक्टूबर को समुद्र में डूबने का यह दुखद हादसा हुआ। परिजनों ने इस घटना को सामान्य हादसा मानने से इनकार कर दिया है और कहा है कि यह किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है।

उनके अनुसार, अंकित को तैरना आता था और उसकी हाइट 6 फीट थी। चाचा जगदीश साहू ने बताया, “अंकित बहुत होनहार था। उसकी डूबने से मौत क्यों हुई, इसकी जांच होनी चाहिए। हमें संदेह है कि उसके साथ कोई साजिश हुई है।” बहन आयुषी साहू ने कहा, “भैया को तैरना आता था, उसकी हाइट 6 फीट थी। इतनी ऊंचाई होने के बावजूद अचानक डूब जाना संदेह पैदा करता है।”

परिजनों का दावा है कि 28 अक्टूबर को दोपहर करीब 1 बजे अंकित अपने दोस्त निकेश के साथ समुद्र में गए थे। लगभग 5 बजे उन्हें दिल्ली लौटना था। उसी समय, दोस्त संतोष ने परिजनों को फोन कर अंकित का मोबाइल पासवर्ड मांगा। पासवर्ड मिलने के तुरंत बाद, उसने फिर फोन किया और कहा कि अंकित समुद्र में डूब गया है, उसके फेफड़ों में पानी भर गया है, और अस्पताल में उसकी मौत हो गई है।

पिता देवेंद्र साहू, चाचा जगदीश साहू और बहन आयुषी साहू ने मिलकर मध्य प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने थाईलैंड में हुई इस संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक