बिछिया : धान क्रय केंद्र का हाल बेहाल


बिछिया(भास्कर)। स्थानीय मंडी समिति मे एफ सी आई द्वारा संचालित  धान क्रय केंद्र एक जर्जर टीन सेड के नीचे चल  रहा है l सेड के नीचे रखा सैकड़ो बोरी धान मौसम ख़राब होने पर भीगने की आशंका बनी है l जिससे धान ख़राब हो सकता है l 


भारतीय खाद्य निगम द्वारा संचालित  धान क्रय केंद्र  मंडी परिसर मे जर्जर टीन सेड के नीचे संचालित हो रहा है l धान रखने के लिए बना टीन सेड जर्जर होने से जगह जगह इसमें  छेद हो गए है l जिससे बरसात होने पर इसका पानी रखे धान के बोरो मे गिरने से भीग कर ख़राब हो सकता है l मंडी परिसर मे बनाये गए टीन सेड के करीब 40 वर्ष गुजर जाने के बाद मरम्मत के अभाव मे जर्जर हो चुका है l कई बार केंद्र प्रभारियो ने टीन सेड मरम्मत करवाने कि मांग विभागीय अधिकारियो से की  लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया l

इसके पहले कई बार ख़रीदा गया धान व गेंहू भीग चुका हैl इस समय टीन सेड के नीचे ख़रीदा गया 700 कुंतल धान डम्प पड़ा है l मौसम खराब होने पर धान भीगने का डर जिम्मेदारो को सता रहा है l प्रभारी आशुतोष ने बताया टीन सेड मरम्मत के लिए विभाग को पत्र भेजा गया है l अधिकारियो के द्वारा संज्ञान लेने पर ही  मरम्मत का कार्य हो सकता है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन