टू-व्हीलर सेगमेंट की दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के खिलाफ आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दे कि यह कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल के यहां इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। आईटी ने दिल्ली और गुड़गांव स्थित मुंजाल के दफ्तर और घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम सर्च अभियान चला रही है। हीरो मोटकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. यह कंपनी 40 से ज्यादा देशों में अपना कारोबार करती है।
छापेमारी से हीरो के शेयर में तेज गिरावट
आईटी छापेमारी की खबर के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में तेज गिरावट आई है। शेयर 2 फीसदी गिरकर 2380 रुपये के नीचे आ गया है। जबकि, ऑटो सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयरों पर भी दबाव है। मारुति, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर 1.5 फीसदी तक लुढ़क गए है, आयकर विभाग के अधिकारियों की एक टीम कंपनी और प्रमोटरों के वित्तीय दस्तावेजों और अन्य व्यावसायिक लेनदेन की जांच कर रही है।
दो दर्जन से अधिक परिसरों की जारी तलाश
हीरो मोटोकॉर्प और उसके वरिष्ठ अधिकारियों के दो दर्जन से अधिक परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है। टैक्स चोरी के संदेह पर तलाशी और जब्ती कार्रवाई हो रही है। हीरो मोटकॉर्प एशिया, अफ्रीका, अमरीका जैसे देशों में भी मौजूद है। हीरो मोटोकॉर्प का भारतीय टू-व्हीलर सेगमेंट में खास मुकाम है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, भारत में जितने भी दोपहिया वाहन बेचे जाते हैं, उसमें से 50 फीसदी हीरो मोटोकॉर्प के ही हैं।