गोंडा में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान: मां बाराही मंदिर प्रांगण में गरजा प्रशासन का बुलडोजर

उमरी बेगमगंज, गोंडा। सोमवार को मां बाराही मंदिर प्रांगण में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान करीब 53 दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो चुका है।

बीते सप्ताह प्रशासन ने दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने में शिथिलता दिखाई। इसके बाद उप जिलाधिकारी तरबगंज राजीव मोहन सक्सेना की अगुवाई में मंदिर के सामने स्थित दुकानों को बुलडोजर से ढहा दिया गया।

उप जिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना ने बताया कि मंदिर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए दुकानों को हटाकर दूसरी जगह पर व्यवस्थित किया जाएगा। मंदिर परिसर में साफ-सफाई, सुरक्षा, मार्ग चौड़ीकरण सहित पार्किंग की व्यवस्था को मजबूत करना प्रशासन की प्राथमिकता है। मां बाराही मंदिर 84 कोसी परिक्रमा मार्ग में स्थित एक पौराणिक और महत्वपूर्ण मंदिर है। यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं।

पिछले कई वर्षों से विवादों के बीच रहने के बाद साध्वी रामा द्वारा मंदिर ट्रस्ट का निर्माण कर मंदिर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पहल चलाई गई थी। अब प्रशासन भी मंदिर परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध दिख रहा है। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के ध्वस्त होने पर व्यक्त किया दुख।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन