नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के फैलाव में अहम आरोपी तबलीगी जमात ( Tabligi Jamat ) के मुखिया मौलान साद ( Maulana Saad ) के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। बेटे से चली लंबी पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ( Crime Branch ) ने मौलान साद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
दिल्ली पुलिस ( Delhi police ) की क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के जमात वाले सभी बैंक अकाउंट ( Bank Account ) को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। बैंक ऑफ इंडिया ( Bank of India ) की को सभी अकाउंट सीज करने का निर्देश दिया है। माना जा रहा है कि इस कार्रवाई से मौलाना साद की कमर टूट सकती है। उसके खिलाफ ये बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
गलत तरीकों से इन खातों में आया पैसा
तबलीगी जमात के मुखिया की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच लगातार इस मामले में छानबिन और पूछताछ में जुटी है। इस बीच क्राइम ब्रांच को संकेत मिले थे कि जमात वाले सभी बैंक खातों में गलत तरीके से पैसों का लेन-देन हो रहा था। लिहाजा क्राइम ब्रांच ने इन्हें सीज करने को कहा है।
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद के बेटे से कड़ी पूछताछ की। ये पूछताछ उन 20 लोगों के गायब होने को लेकर हुई जो दिशा निर्देशों को चकमा देकर निजामुद्दीन मरकज में जलसे में शामिल हुए थे या फिर मरकज की मैनेजमेंट टीम के हिस्से हैं।
आपको बता दें कि जब से मरकज मामले में आपराधिक केस दर्ज किए गए तब से ही 20 से ज्यादा लोग फरार चल रहे हैं। दिल्ली पुलिस लगातार इन लोगों की तलाश में जुटी है।