मुंबई। पांच साल के बल्लेबाज एस के शाहिद की बल्लेबाजी का वीडियो उनके माता पिता ने सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद उन्हें न केवल लाखों लोगों की प्रशंसा मिली बल्कि हाल में अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर के साथ पांच दिन तक अभ्यास करने का अवसर भी मिला।
वायरल वीडियो ने शेन वार्न का ध्यान किया आकर्षित
We reckon the Poms could learn a thing or two from this 5yo 🔥🔥🔥
— Fox Cricket (@FoxCricket) January 17, 2022
Thoughts @MichaelVaughan@ShaneWarne @sachin_rt ?
🎥 @shahidsk192016 pic.twitter.com/YIISgkVGv3
शाहिद के पिता एक ‘हेयर सैलून’ में काम करते हैं. उन्होंने पिछले महीने अपने बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया था जिसने अंतरराष्ट्रीय मीडिया और दिवंगत शेन वार्न का ध्यान भी आकर्षित किया।
बच्चे को मिला ग्लोबल अकादमी में अभ्यास का मौका
इस वीडियो ने शाहिद के आदर्श तेंदुलकर का ध्यान भी अपनी तरफ खींचा और फिर कुछ दिनों में कोलकाता के इस बच्चे को यहां तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल अकादमी में अभ्यास का मौका दिया गया. तेंदुलकर ने स्वयं इस युवा बल्लेबाज को कुछ गुर सिखाये।
शाहिद के पिता शेख शमशेर ने शुक्रवार को पीटीआई से कहा, ‘‘मेरा बेटा पांच साल का है. उसके आदर्श सचिन सर हैं और उनसे मिलना उसका सपना था. वह क्रिकेटर बनना चाहता है. बस उन्हें देखना उसका सपना था, लेकिन सचिन सर ने जो किया, उसके लिये शुक्रिया कहना भी कम है.’’
इसी के आगे उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो अपलोड किया था जिसे आस्ट्रेलियाई चैनल फॉक्स स्पोर्ट्स ने भी ट्वीट किया तथा उसमें तेंदुलकर, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान और दिवंगत शेन वार्न को टैग किया था।
हमें लगता है कि तेंदुलकर ने वह वीडियो देखा और फिर उनकी टीम के सदस्य ने हमसे संपर्क किया.’’शाहिद और उनके परिवार के मुंबई दौरे का पूरा खर्च तेंदुलकर ने वहन किया।