बहराइच में घटी बड़ी घटना : तेंदुए ने फिर ले ली एक मासूम की जान

मिहींपुरवा/बहराइच l लगातार जंगली जानवरों से हो रहे हमलों में लोगों की जाने जा रही हैं कहीं फसलों का नुकसान तो कहीं आदमी की जान की बाजी इस दौरान मोतीपुर रेंज अंतर्गत दौलतपुर ग्राम पंचायत यूनियन पुरवा गांव में तेंदुए द्वारा एक बालिका को अपना शिकार बना लेने का समाचार प्राप्त हुआ है l मालूम हो कि दौलतपुर ग्राम पंचायत के शंकर की 7 वर्षीय पुत्री नंदिनी घर के बाहर लगे नल पर पानी पी रही थी कि इसी दौरान जंगल से निकलकर आए हुए तेंदुए ने नंदनी को नल से ही दबोच लिया तथा उसे खींचकर गन्ने के खेत में ले जाकर उसे अपना निवाला बना लिया l

इस दौरान लड़की के घर पर ना मिलने पर खोजबीन जो शुरू हुई तो उसका क्षत-विक्षत शव गन्ने के खेत में बरामद हुआ जानकारी मिलने पर तत्काल डीएफओ आकाशदीप वधावन फील्ड डायरेक्टर दुधवा को सूचित किया । खबर मिलने पर रेंज अधिकारी मोतीपुर महेंद्र कुमार मौर्या अपने दल बल के साथ दौलतपुर ग्रामपंचायत घटनास्थल पर पहुंच गए लोगों ने बताया कि बालिका को खोज कर हम लोग हिम्मत हार चुके थे कि थाना प्रभारी मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह के अगुवाई में हम लोगों ने दुबारा उसकी खोजबीन शुरू की तो बालिका का क्षत-विक्षत शव गन्ने के खेत में रात 10:00 बजे प्राप्त हुआ l

शव को बरामद कर उसको पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है सुबह फील्ड डायरेक्टर दुधवा एफडी बी प्रभाकर व डीएफओ आकाशदीप वधावन घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा परिजनों को ढांढस बंधाया सभी से शांति बनाए रखने की अपील की इस दौरान फील्ड डायरेक्टर व डीएफओ ने बालिका के परिजनों को बालिका के अंतिम संस्कार के लिए 10000 नगद राशि भेंट किया तथा कार्रवाई बाद उचित मुआवजा दिए जाने की संतुष्टि की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट