लहरपुर-सीतापुर। कोतवाली इलाके लहरपुर के अंतर्गत लहरपुर भदफर मार्ग पर बीती रात ग्राम बिलरिया में खेत बचाने गए 25 वर्षीय युवक पर आवारा सांड ने हमला कर दिया जिसके चलते युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया वही गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख जहां सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। बताते चलें क्षेत्र के ग्राम बिलरिया निवासी अरविंद उर्फ पिंटू पुत्र सुरेश कुमार उम्र 27 वर्ष बीते सोमवार रात अपना गेहूं का खेत बचाने गया था तभी आवारा सांड ने अरविंद पर हमला कर दिया जिसके चलते अरविंद की मौके पर मौत हो गई सूचना लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया तथा सुबह गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख सड़क जाम किया तथा जमकर प्रदर्शन किया। गौरतलब है मृतक की शादी 6 वर्ष पूर्व हुई थी तथा उसका एक 5 वर्ष का पुत्र भी है।
वही किसान नेता अजीत वर्मा भी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ सड़क पर बैठ प्रदर्शन करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी व कोतवाली प्रभारी आलोकमणि त्रिपाठी ने ग्रामीणों को समझाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे और जिलाधिकारी अनुपम मिश्र ने ग्रामीणों को समझाते हुए 24 घंटे के अंदर सांड सहित आवारा पशुओं को पकड़वाने तथा मृतक के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा दिलवाने की बात कही। ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व में भी क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में आवारा सांड के हमले से एक वृद्ध की मौत हो गई थी जिस पर गुस्साए ग्रामीणों ने कई घंटों तक मार्ग अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया था लेकिन सरकार या प्रशासन द्वारा अब तक आवारा गोवंशो पर किसी भी प्रकार का अंकुश नहीं लग सका है।