सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक : फर्ज़ी आईडी से सर्किट हाउस में घुसने की कोशिश, पुलिस की सतर्कता से टली अनहोनी

मुरादाबाद7 अगस्त को मुरादाबाद दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की सुरक्षा में एक गंभीर चूक सामने आई है। मझोला थाना क्षेत्र स्थित सर्किट हाउस में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक संदिग्ध व्यक्ति ने फर्ज़ी पहचान पत्र के जरिए भीतर घुसने की कोशिश की सूत्रों के अनुसार, आरोपी ‘किशन लाल’ नाम का फर्जी आई कार्ड गले में डालकर UP 21 DD 5940 नंबर की कार से सर्किट हाउस में दाखिल होने का प्रयास कर रहा था।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि उस कार पर ‘विधायक’ की प्लेट लगी हुई थी, जिससे मामला और गंभीर हो गया पुलिस चेकिंग के दौरान जब व्यक्ति पर शक हुआ तो उसे रोककर पूछताछ की गई। बाद में असली किशन लाल जाटव को मौके पर बुलाया गया, जिससे पूरा फर्जीवाड़ा उजागर हो गया। इस खुलासे के बाद संदिग्ध व्यक्ति मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में अब पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं घटना के बाद सर्किट हाउस के गेट पर सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उस समय सर्किट हाउस में ही मौजूद थे और कुछ ही देर में सम्भल के लिए रवाना होने वाले थे।

इस मामले ने सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। सवाल यह भी उठ रहा है कि एक ही नाम से दो आईडी कैसे जारी हो गए? अगर पुलिस सतर्कता नहीं बरतती, तो मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी सेंध लग सकती थी पुलिस अब संदिग्ध की पहचान और मंशा को लेकर गहराई से जांच कर रही है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए शासन स्तर से भी रिपोर्ट तलब की जा सकती है।

यह भी पढ़े : लखीमपुर खीरी : अलियापुर गांव के पास पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पैरों से बह रहा था खून, हत्या की आशंका

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक