
उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया था, लेकिन आज उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना केस में कमी को देखते हुए नाइट कर्फ्यू समाप्त करने का फैसला लिया है। साथ ही सभी सामाजिक मनोरंजन, विवाह समारोह, सांस्कृतिक समारोह आदि पर लगे हुए सभी प्रतिबंधों को हटाते हुए, पूर्ण क्षमता के साथ व्यक्तियों को मौजूद होने की अनुमति दी गई है। आपको बता दें, कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से अभी तक रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी था।
योगी सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए नई गाइडलाइन जारी करते हुए निर्देश दिए कि कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरंतर सुदृढ़ बनाकर रखा जाए। पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 844 नए मामले सामने आए हैं।