नवीन गौतम/दैनिक भास्कर
हापुड। जन्मजात विकृति क्लब फुट (पैरों के टेढ़े मेढ़े पंजे) से ग्रसित बच्चों का मुफ्त इलाज अब हापुड जिले में हो सकेगा। शुक्रवार को सीएमओ डॉ0 रेखा शर्मा, सीएमएस डॉक्टर प्रदीप मित्तल ने जिला अस्पताल दस्तोई रोड हापुर में इसका शुभारंभ किया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएसके के तहत इंडिया संस्था के तहत मिरेकलफीत इंडिया संस्था के सहयोग से चिकित्सालय में क्लब फुट क्लीनिक की शुरुआत की गई है। यह प्रदेश का 61वां क्लबफुट क्लीनिक है, क्लब फुट को दूर करने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डॉक्टर और मिरेकल फिट इंडिया कि मुख्य भूमिका रहेगी, यह क्लीनिक साप्ताहिक संचालन किया जाएगा, जिस को प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित किया जाएगा। यह क्लीनिक क्लब फुट के साथ पैदा हुए बच्चों के इलाज में मदद करेगा जिससे स्वास्थ्य सूचकांकों में भी सुधार होगा। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रेखा शर्मा ने कहा यह जन्मजात विकृति है जिसमें बच्चे के पैर अंदर की ओर मुड़ जाते हैं। मिरेकल फिट इंडिया व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम इसे दूर करने के लिए काम कर रहा है। उपचार के लिए मेडिकल फिट इंडिया के प्रोग्राम मैनेजर रिजवान से उनके मोबाइल नम्बर 9045823179 से संपर्क किया जा सकता है। इस मौके पर डॉ0 प्रवीण शर्मा एसीएमओ (आरसीएच), डॉक्टर मयंक चौधरी, डॉ पुष्पेंद्र वत्स,डॉ गौरव यादव, डॉ रुपाली आर्थो कंसलटेंट, सुशील चौधरी जिला पी0पी0एम0 समन्वयक व ब्रांच मैनेजर संगीता आदि मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...