बड़ी खबर : जमैका-विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस के सात दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

President Ram Nath Kovind । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ जमैका व विंसेंट एंड ग्रेनेडाइंस के सात दिवसीय यात्रा पर आज रवाना हो गए हैं। राष्ट्रपति कोविंद 15 से 21 मई तक इन देशों के यात्रा पर हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जमैका के संसद की दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। वहीं विदेश मंत्रालय ने मीडिया को बताया है कि रामनाथ कोविंद जमैका के साथ-साथ एसवीजी में महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों के लिए क्रिकेट किट भी सौपेंगे। यह यात्रा से विकास साझेदारी और कौशल साझेदारी बढ़ेंगे।

राष्ट्रपति भारत-जमैका मैत्री उद्यान का करेंगे उद्घाटन

इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह यात्रा कैरेबियाई समुदाय के साथ हमारे संबंधों के महत्व को भी रेखांकित करती है। राष्ट्रपति वहां चंदन का पौधा लगाकर भारत-जमैका मैत्री उद्यान का भी उद्घाटन करेंगे, साथ ही राष्ट्रपति कोविंद जमैका में एक क्रॉस-सेक्शन के साथ भी बातचीत करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ इस दौरे में उनकी पत्नी सविता कोविंद, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, सांसद सतीश कुमार गौतम व रमा देवी भी होंगी।

कई समझौतों पर लग सकती हैं मुहर

इस साल भारत और जमैका के बीच राजनयिक संबंध स्थापना के 60 साल हो गए हैं। भारत में स्वतंत्रता की 75वीं व जमैका में 60वीं वर्षगांठ है। अपनी इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति जमैका के गवर्नर जनरल सर पैट्रिक एलन और प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस के साथ चर्चा करेंगे। इसके साथ ही संसद की संयुक्त बैठक में भाषण भी देंगे। गवर्नर जनरल और राष्ट्रपति व उनकी पत्नी के सम्मान में भोज का आयोजन करेंगे। इस यात्रा के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है। जमैका में 70 हजार प्रवासी भारतीय मजबूत हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट