आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सेवाओं पर रोक लगाते हुए कहा था की 29 फरवरी से अपने खाते या वॉलेट में कोई भी नई जमा राशि ना ले जिसे अब बढ़ा कर 15 मार्च तक कर दिया गया है. जिससे पेटीएम यूजर्स को बड़ी रहत मिली है।
सेवाएं 15 मार्च तक जारी रखने का मतलब है कि ग्राहक, वॉलेट, अकाउंट, फास्टैग और अन्य पेटीएम बैकिंग सर्विस का इस्तेमाल अब 15 मार्च तक कर पाएंगे। पेटीएम की पेरेंट कंपनी ने कहा है। कि उसने अपने नोडल यानि के (मेन) अकाउंट को एक्सिस बैंक में शिफ्ट कर दिया है. इसका मतलब है कि जिनका भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक में अकाउंट है, वो आसानी से अपने लेनदेन का 15 मार्च के बाद भी निपटान कर सकते हैं. और इसके बाद से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर पाबंदी लगा दी जाएगी।