KBC के नाम पर होने लगा बड़ा कांड, अमिताभ बच्चन बोले- स्कैम काॅल पर ध्यान न दें

कौन बनेगा करोड़पति 15 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट के साथ होने वाले स्कैम काॅल को लेकर बात की है। उन्होंने उन कंटेस्टेंट को आगाह किया कि जो शो का हिस्सा बनना चाहते हैं, वो स्कैम काॅल पर ध्यान ना दें। साथ ही बिग बी ने सावधानी के लिए कुछ प्रीकाॅशन भी शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि शो में एंट्री सिर्फ नाॅलेज के आधार पर मिलती है।

KBC के नाम लोग स्कैम काॅल का शिकार हो रहे

हाल में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में पश्चिम बंगाल के मंडल कुमार ने हाॅट सीट ली थी। इंडियन रेलवे के कर्मचारी मंडल कुमार ने खेल कर 6 लाख 40 हजार रुपए जीते। उन्होंने बताया कि उनकी दिली इच्छा थी कि वो दर्शकों के बीच अपनी पत्नी को देखें जो खेल के दौरान उनका हौसला अफजाई करें। इसके लिए वो पिछले 16 महीने से ट्राई कर रहे थे।

शो शुरू हो जाने के बाद मंडल कुमार ने बताया कि केबीसी का हिस्सा बनने की चाहत में आज कल लोग स्कैम काॅल का शिकार हो जा रहे हैं।

शो में कंटेस्टेंट का चुनाव नाॅलेज के आधार पर होता है

मंडल कुमार की बात पूरी जाने पर बिग बी ने लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए उनका शुक्रिया किया। साथ ही उन्होंने लोगों से गुजारिश करते हुए कहा कि वो ऐसे स्कैम वाले काॅल पर ध्यान ना दें। इस स्कैम काॅल के जरिए कई लोग पैसे की ठगी का भी शिकार हुए हैं। बिग बी ने इस पर भी सतर्क रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें। शो का हिस्सा बनने के लिए कंटेस्टेंट को टेस्ट पड़ता है। फिर नाॅलेज के हिसाब से ही उनका सिलेक्शन किया जाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें