Big Weather News: हरियाणा में तेज हवाओं के साथ हो सकती है भारी बारिश, पढ़े लेटेस्ट अपडेट

हिसार: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) ने हरियाणा में मानसून की वापसी की उम्मीद जताई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से हरियाणा राज्य में मौसम बदलने वाला है. जिससे हरियाणा में बारिश (heavy rain in Haryana) होने की संभावना बनी हुई है.चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh Haryana Agricultural University) के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एमएल खीचड़ के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने एक कम गहरे दबाब के क्षेत्र से हरियाणा राज्य में मौसम में बदलाव 16 अक्टूबर देर रात्रि से संभावित तथा 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच होगा. इस बीच तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश भी होने की संभावना है. 

गौरतलब है कि इस मानसून के सीजन में हरियाणा में जमकर बारिश हुई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस बार हरियाणा राज्य में सामान्य से 30% अधिक बारिश हुई है.

खबरें और भी हैं...