Bigg Boss 14: राधे मां ने की बिग बॉस के घर में धमाकेदार एंट्री, सामने आया ये वीडियो!

टीवी के सबसे चर्चीत और विवादित शो बिग बॉस 14 से जुड़ी एक बार फिर से चौका देने वाली खबर सामने आई है. ये तो आप सब जानते है कि बिग बॉस 14 जल्द छोटे पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है. बीते कई दिनों से शो में नजर आने वाले सितारों के बारे में चर्चा भी हो रही है. वहीं कौन-कौन सी हस्तियां इस शो का हिस्सा बनेंगी इस पर भी सस्पेंस बरकरार है. लेकिन हाल ही में शो का नया प्रोमो भी रिलीज किया गया है. जिसे देखकर आपभी अंदाजा लगा सकते है कि आखिर बिग बॉस 14 में किसकी एंट्री होने वाली है. प्रोमो में दिखाई गई औरत और कोई नहीं बल्कि राधे मां हैं. जी हां बिग बॉस के इस सीजन में होने वाली है मशहूर आध्यात्मिक गुरु राधे मां की एंट्री. यूं तो राधे मां, एक स्प्रिचुअल गुरु के रूप में जानी जाती हैं.

https://www.instagram.com/p/CFuGlcUAWlX/?utm_source=ig_embed

राधे मां खुद को मां दुर्गा का स्वरुप बताती हैं. वह अक्सर देवी मां के कीर्तन और जगराते में भक्तों को दर्शन देने आती हैं. राधे मां अपने रहन-सहन की वजह से कई बार विवादों में भी आ चुकी हैं. कलर्स टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस 14 से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में राधे मां बिग बॉस के घर में एंट्री लेती हुई नजर आ रही हैं. टीजर में वह बिग बॉस के घर में चारों ओर ठहलती हुई दिखाई दे रही हैं.

इस वीडियो में राधे मां यह भी कहती हैं, ‘यह घर हमेशा बना रहे, बिग बॉस इस बार बहुत चले’. वहीं कलर्स टीवी ने राधे मां के इस वीडियो को साझा करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, ‘बरसेगी किसकी कृपा, इस शनिवार बिग बॉस के घर में?’ सोशल मीडिया पर बिग बॉस से जुड़ा राधे मां का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शो के कई फैंस इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि राधे मां बिग बॉस के घर में एक कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएंगी या फिर मेहमान के तौर पर. वहीं बता दें कि ‘बिग बॉस’ के 14वें सीजन को लेकर इसके निर्माताओं ने बहुत सी चीजें नई होने का वादा किया है. इसमें सबसे नई बात यह है कि अब ‘बिग बॉस’ का ताजा सीजन टीवी से पहले मोबाइल पर देखा जा सकेगा. दर्शकों को ‘बिग बॉस’ देखने के लिए रात के नौ बज ने तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वह हर दिन इस शो का मजा एडवांस में मोबाइल पर ले सकेंगे.

वहीं सलमान खान ने इस शो में निर्माताओं की तरफ से कुछ खास व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि शो में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को फिल्म देखने के लिए एक मिनी थियेटर, शॉपिंग करने के लिए एक शॉपिंग मॉल, मसाज करवाने के लिए एक स्पा और खाना खाने के लिए एक रेस्टोरेंट की व्यवस्था की गई है. हालांकि, इन व्यवस्थाओं का लाभ लग्जरी टास्क को जीतने वाले प्रतिभागी ही उठा सकेंगे.