बिग बॉस 17 : खानजादी से तू-तू मैं-मैं क्या हुई मन्नारा चोपड़ा ने उठाया ये बड़ा कदम, दंग रह गए सलमान

बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में मन्नारा चोपड़ा और खानजादी के बीच काफी झगड़ा देखने को मिलेगा। जिसके बाद मन्नारा और खानजादी दोनों रोते हुए नजर आ रही हैं। मन्नारा रोते हुए कहती हैं, उन्हें बिग बॉस के घर से जाना है।

रोने लगीं मन्नारा और खानजादी

प्रोमो वीडियो में दिखाया गया की मन्नारा और खानजादी, रिंकू के सामने बात कर रही हैं।अचानक दोनों के बीच मजाक करने को लेकर झगड़ा हो जाता है। मन्नारा, रिंकू से कहती हैं, मुझे खानजादी से अच्छी वाइब नहीं आ रही है। बेड के अपोसिट जो होता है, ये उसे छोड़ती नहीं हैं। ये सुनकर खानजादी भड़क जाती हैं और कहती हैं, ये कैसी भाषा है, क्या बोलते हो आप अपने शब्द तो देखो। इसके बाद मन्नारा फूट- फूट कर रोने लगती हैं और कहती हैं, मुझे नहीं रहना यहां, मुझे घर जाना है।

मन्नारा ने अंकिता लोखंडे को मारा ताना

वहीं, दूसरी तरफ खानजादी भी रोते हुए दिखाई दीं। जबकि अंकिता लोखंडे उन्हें संभालती हुई नजर आती हैं। झगड़े के बाद खानजादी, अंकिता और बाकी सदस्यों के साथ बाहर बैठी रहती हैं। तभी मन्नारा उनसे बात करने जाती हैं, लेकिन खानजादी बात करने से मना कर देती हैं और अंकिता से कहती हैं की इसे जाने के लिए बोलो। अंकिता ने मन्नारा से कहा- उसे स्पेस दो ना, उसे रहने दो।

‘उसे अपनी असिस्टेंट बना लो’

जिसके जवाब में मन्नारा कहती हैं, ‘मैं किसी की असिस्टेंट नहीं हूं। ये सुनकर अंकिता ने कहा, सब मेरे बच्चे हैं यहां पे। मन्नारा अपना आपा खो देती है और कहती हैं, ‘आप उसको गोद ले लो, फिर असिस्टेंट बनाकर बाल्टी उठवाना उससे, कपड़े भी धुलवाना। चाय भी बनवा लेना और मैनीक्योर भी करवा लेना। अंकिता ने जवाब देते हुए कहा, चिंता मत करो डार्लिंग, तुमसे ज्यादा मेरे हाथ चलते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट