
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और हमारे बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री सोफिया हयात हमेशा आयेदिन किसी न किसी विवाद को लेकर चर्चा में बनी रहती है उनका नाता कई प्रकार के विवादों से जुड़ा हुआ रहता है। सोफिया हयात आये दिन चर्चा में रहती है कभी अपने इंटिमेट सीन को लेकर तो कभी बैडरूम वीडियो को लेकर।

अभी हाल ही में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया हयात अपने पति ब्लाद के साथ रिलेशनशिप को लेकर खबरों में रहीं. सोफिया ने बीते दिनों अपने पति से अलग होने की बात कही थी. उन्होंने पति पर धोखेबाजी का आरोप लगाया और घर से भी निकाल दिया था. सोफिया ने पति पर सगाई की अंगूठी और रोलेक्स घड़ी बेचने का सनसनीखेज आरोप लगाया था. वहीं कुछ समय पहले उन्होंने अपने सोशल हैंडल के जरिये अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी थी जिसके बाद वो काफी सुर्ख़ियों में बनी हुई थी और अब एक बार फिर वो लाइमलाइट में आ गयी है |

अक्सर ही अपनी बोल्डनेस और बयानों को लेकर लाइमलाइट में रहने वाली सोफिया ने सोशल मीडिया पर एक शख्स के साथ हुई चैट के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए थे, दरअसल सोशल मीडिया पर बेहूदा बातें करने आबिद हुसैन नाम के एक शख्स ने सोफिया से पूछा, “क्या आप मुझे बताएंगी कि एक रात का कितना लेती हैं.” सोफिया ने उसे ऐसा जवाब दिया कि वह फिर कभी उनके या किसी और के साथ ऐसा करने की ज़रूरत नहीं करेगा। सोफिया ने उस शख्स के मेसेज को अपने इंस्टाग्राम अकांउट पब्लिश कर दिया ताकि पूरी दुनिया देख सके |

सोफिया ने उस शख्स को जवाब देते हुए लिखा, “पहले अपनी मां से पूछो…फिर अपनी बहन से… फिर अपनी पत्नी से… वो बताएंगी तुम्हें एक रात के रेट.सोफिया के जवाब में उस शख्स ने लिखा, “लेकिन वो आपकी तरह अपना शरीर नहीं दिखाती हैं.” इस पर सोफिया ने कहा, “जब तुम पैदा हुए थे तब तुम्हारी मां ने शरीर और और टांगे फैलाई थीं. तभी तुम्हारा जन्म हुआ था. जरुरत है तुम्हे अपनी सोच साफ करने की… रमजान का मतलब तुम्हारे लिए कुछ भी नहीं.”

आपको बता दे ये पहली बार नहीं हुआ है एक बार इससे पहले भी सोफ़िया ने अपने इन्स्टाग्राम के स्क्रीन्शोट्स शेयर कर चुकी है, इससे पहले भी सोफिया को इंस्टाग्राम पर किसी ने आपत्तिजनक पर्सनल मैसेज किया था और उसका इंस्टाग्राम पर अकाउंट @abhisheksinghbisht8 नाम से था ।

उस शख्स ने सोफिया को 20 लाख रुपये देकर एक रात बिताने का ऑफर दिया था उस वक्त भी सोफिया ने उस शख्स के मेसेज का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था और लिखा था, ’20 लाख तो क्या 20 करोड़ भी मुझे नहीं खरीद सकते। अपनी मां से पूछो क्या उसे खरीद सकते हैं ये पैसे?’














