Bihar board 10th result 2020: आज घोषित होगा बिहार बोर्ड बीएसईबी 10th का रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर करे चेक

Bihar Board 10th Result 2020 LIVE Updates: बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट तैयार हो गया है। बोर्ड सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल दोपहर में या उसके बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। आज टॉपर्स को वेरीफाई करने में हुई थोड़ी देरी के कारण रिजल्ट नहीं जारी किया जा सका। बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल

वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा स्टूडेंट्स थर्ड पार्टी वेबसाइट indiaresults.com और Examresults.net पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। बिहार बोर्ड ने इस साल 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले जारी कर रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन इस बार कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन में डेढ़ महीने की देरी हो गई थी। बिहार बोर्ड के पहले के शेड्यूल के मुताबिक अगर सब काम समय पर होता तो 10वीं का रिजल्ट मार्च या अप्रैल में जारी कर दिया जाता। बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 24 मार्च को ही जारी कर दिया था।

Bihar Board 10th Result LIVE Updates:



8:30 pmबिहार बोर्ड ओर से 10वीं का रिजल्ट जारी किए जाने की उम्मीद में बुधवार को भी लाखों स्टूडेंट्स इंतजार करते रहे गए। बोर्ड ने बुधवार को भी मैट्रिक परीक्षा 2020 के नतीजे जारी नहीं किए। अब बिहार बोर्ड कल दोपहर में या उसके बाद रिजल्ट जारी करेगा।

7:55 pm: शैक्षिक सत्र 2019-20 के लिए 15,29,393 छात्रों ने बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा में परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें 7,46,359 छात्र और 7,83,034 छात्राएं शामिल हैं।

7:21 pm: जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड इस बार लॉकडाउन के कारण प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं करेगा। बोर्ड द्वारा रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा और टॉपर्स की लिस्ट जारी की जाएगी।

6:26 pm:

टॉप 10 लिस्ट (2019)

टॉप 1 – सावन राज भारती – 486 नंबर
टॉप 2 – रौनित राज – 483 नंबर
टॉप 3 – प्रियांशु राज – 481 नंबर
टॉप 4 – आदर्श रंजन- 480 नंबर
टॉप 4 – आदित्य रॉय – 480 नंबर
टॉप 4 – प्रवीण प्रखर- 480 नंबर
टॉप 5 – हर्ष कुमार- 479 नंबर
टॉप 5- रौशन कुमार- 479 नंबर
टॉप 6- अंकेश कुमार – 478 नंबर
टॉप 7- अभिनव कुमार- 477 नंबर
टॉप 7- पीयूष कुमार – 477 नंबर
टॉप 8- अमित कुमार- 476 नंबर
टॉप 8- अमन – 476 नंबर
टॉप 9- चंचल कुमार – 475 नंबर
टॉप 9- राम कुमार सिंह- 475 नंबर
टॉप 10- मो. सैफ आलम – 474 नंबर
टॉप 10- मो. शकील- 474 नंबर
टॉप 10- रोशन कुमार – 474 नंबर

6:25 pm: कल 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो जाएगा।

6:01 pm: बिहार बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मैट्रिक का रिजल्ट कल दोपहर या उसके बाद जारी होगा। टॉपर्स को वेरीफाई करने में हुई थोड़ी देरी के चलते आज रिजल्ट नहीं आ सका।

5:48pm: 10वीं का रिजल्ट तैयार है, अब बिहार बोर्ड के अध्यक्ष को अनुमति लेनी है जो कि मात्र एक औपचारिकता भर है। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने नवभारत टाइम्स से कहा, ”वह रिजल्ट जारी करने का आदेश देंगे और जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।”

5:10 pm: बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर के ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज या कल में जारी कर देगा। इस बार कोई प्रेस कांफ्रेंस नहीं होगी।

4:40 pm:स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को BSEB10 टाइप करके स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखना होगा। इसके बाद 56263 पर इस मैसेज को भेजना होगा, जिसके बाद रिजल्ट आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा।

BSEB10-space-ROLL NUMBER — to 56263

4:10 pm: बिहार बोर्ड ने 24 मार्च सबसे पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया था। इस साल 12वीं में 80.44 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। सांइस स्ट्रीम में नेहा कुमारी ने 95.2 परसेंट के साथ टॉप किया। कॉमर्स स्ट्रीम में कौसर फातिमा और सुधांसु नारायण चौधरी ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। वहीं, आर्ट्स स्ट्रीम में साक्षी कुमारी ने 94.80 परसेंट के साथ टॉप किया है।

3:30 pm: पिछले साल 10वीं में टॉप 10 में 2 स्टूडेंट्स को छोड़कर सभी स्टूडेंट्स सिमुलतला आवासीय विद्यालय के थे। अब यह देखना होगा कि हर साल की तरह इस बार भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय अपना दबदबा कायम रख पाता है या नहीं। बता दें कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय को टॉपर्स की फैक्ट्री भी कहा जाता है।

2:50 pm:

Bihar Board Class 10 Result: कैसे कर पाएंगे चेक?

-स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in  पर जाएं।
-अब वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
-अब नया पेज खुलने पर अपना रोल कोड और रोल नंबर सबमिट करें।
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

1:26 pm: अभी की प्रक्रिया के मुताबिक कॉपियां चेक होने के बाद सभी 38 जिलों से टॉपर्स की कॉपियां मंगाई जाती हैं और उनकी दोबारा चेकिंग की जाती है। इसके बाद टॉपर्स का वेरिफिकेशन भी इंटरव्यू के जरिए किया जाता है। यह इंटरव्यू शारीरिक उपलब्धता के आधार पर होता है लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण ऐसा नहीं हो पाया तो वीडियो कॉलिंग के माध्यम से ही इंटरव्यू लिया गया।

12:58 pm: बिहार बोर्ड रिजल्ट में देरी की एक वजह मूल्यांकन का कई स्तरीय होना भी है। वर्ष 2016 और 2017 में टॉपर घोटाने के बाद बिहार बोर्ड ने इस तरह की प्रक्रिया अपनाई है।

12:57 pm: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की रिजल्ट की तारीख पर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। ऐसे में स्टूडेंट्स को समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करने की सलाह दी जाती है।

11:58 am: टॉपर्स का इंटरव्यू भी पूरा हो चुका है, बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारी में हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट किसी भी वक्त जारी हो सकता है।

11:17 am: इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। पिछले साल, 16.35 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। पिछले साल 80.73 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी।

10:47 am: बिहार बोर्ड द्वारा 24 मार्च को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया था। बोर्ड की योजना कुछ ही दिनों बाद मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने की थी। लेकिन कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते 31 मार्च के बाद से मूल्यांकन कार्य बाधित रहा, जिसके बाद 6 मई से मूल्यांकन कार्य फिर से शुरू किया गया।

10:24 am: बुधवार को रिजल्ट आने की खबरों के बाद सुबह से ही टॉपर्स की एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। ये लिस्ट 2019 के टॉपर्स की थी।

9:59 am: बिहार बोर्ड का रिजल्ट नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक किया जा सकेगा।

Bihar Board 10th Result Direct Link

9:58 am: बिहार बोर्ड के मैट्रिक के रिजल्ट BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.in, और biharboard.online पर चेक किए जा सकेंगे।

9:47 am: बिहार मैट्रिक रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपना एडमिट कार्ड, रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर आदि रेडी रखें।

9:34 am: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए इस साल 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी।

9:28 am: कई वेबसाइट्स द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर में जारी कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें