बिहार बोर्ड 12वीं की साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा. बता दें कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में करीब 13 लाख से स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार लाखों छात्र कर रहे हैं. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट 2022 आज दोपहर BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in, biharboardonline.com पर जारी किया जाएगा. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित करेंगे.
बिहार बोर्ड 12वीं की साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा. बता दें कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में करीब 13 लाख से स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. बिहार में 12वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन एक फरवरी से 13 फरवरी तक किया गया था.
कैसे देखें इंटरमीडिएट का रिजल्ट
1. बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा.
2. वेबसाइट के होमपेज पर दाहिनी तरफ Result का ऑप्शन मिलेगा
3. Result पर क्लिक करें. इसके बाद कुछ नए ऑप्शन खुलेंगे. इनमें BSEB inter exams 2022 Result का लिंक भी खुलगा.
4. एक नया पेज खुलेगा, जहां रोल नंबर, जन्म तिथि आदि मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें.
5. रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा. आप इसे प्रिंट कर सकते हैं.
पास होने के लिए हर विषय में 33% नंबर लाने होंगे. 12वीं के पासिंग मार्क्स में प्रैक्टिकल और थ्योरी मार्क्स, दोनों शामिल हैं. छात्रों को थ्योरी परीक्षा में 70 में से मिनिमम 21 नंबर और प्रैक्टिकल परीक्षा में 30 में से 12 नंबर हासिल करने होंगे.
छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com समेत अन्य रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे. बिहार बोर्ड ने बीते वर्षों में भी सबसे पहले बोर्ड रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाया हुआ है. अगर सीबीएसई की बात करें तो वह अभी तक अपनी परीक्षा भी नहीं ले सका है. सीबीएसई 10वीं व 12वीं के टर्म सेकंड की परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी